सार

Petrol Diesel Price Today, 31 Dec 2021: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price in International Market) में इस साल 50 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है। खास बात तो ये है 2009 के बाद यह सालाना के हिसाब से सबसे बड़ी तेजी है।

Petrol Diesel Price Today, 31 Dec 2021: बीते 57 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव ना हुआ हो, लेकिन क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price in International Market) में इस साल अच्‍छर तेजी देखने को मिली है। आंकड़ें कुछ इसी तरह से बयां कर रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कच्‍चे तेल की कीमत में इदस साल 50 फीसदी से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है। जोकि 2009 के बाद सबसे बड़ी सालाना वृद्धि है। क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price) 80 डॉलर के करीब बने हुए हैं। आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जाानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी वहीं कीमत लागू हैं, जो कि एक दिन पहले गुरुवार को लागू थी। दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपए प्रत‍ि लीटर पर हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता, मुंबई और चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 104.67  रुपए, 109.98 रुपए और 101.40 रुपए प्रत‍ि लीटर हैं। आपको बता दें क‍ि बीते दिनों दिल्‍ली में वैट कम होने के कारण पेट्रोल की कीमत में 8.56 रुपए प्रत‍ि लीटर गिरावट देखने को मिली है।  ऑयल मार्केटिंग कंपनि‍यों ने बीते 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमत ने कोई बदलाव नहीं किया है।

डीजल के दाम भी स्‍थिर
डीजल की कीमत की बात करें तो लगातार 57वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जोकि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली के ठीक पहले पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।

2009 के बाद सबसे बड़ी सालाना तेजी
क्रूड ऑयल की कीमतें शुक्रवार को 1 फीसदी कम हुई हैं, उसके बाद भी 12 सालों की सबसे बड़ी तेजी के साथ खड़ी हुई हैं। 2021 के आखिरी दिन, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 53 फीसदी, जबकि यूएस क्रूड फ्यूचर्स 57 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। 2009 के बाद दोनों  बेंचमार्क अनुबंधों में य‍ह सबसे बड़ा इजाफा देखने को मिला है। 2009 में क्रूड ऑयल के दाम 70 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ गए थे। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम एक फीसदी की गिरावट के साथ 78.77 डॉलर प्रत‍ि बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 76.21 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर कारोबार कर रहा है।

ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी।  

हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलते हैं।