
Tesla Model Y EV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की पॉपुलरिटी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। ग्राहकों की बीच तेजी से बढ़ते डिमांड को देखते हुए अब अमेरिका के कार निर्माता कंपनी Tesla भी भारत में अपना पांव जमाने जा रही है। आने वाली 15 जुलाई को मुंबई-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में फर्स्ट शो रूम ओपन कर रही है।Tesla इसी के साथ अपनी प्रथम कार मॉडल Y को इंडियन मार्केट में उतारेगी।
पूरे विश्व लेवल पर सबसे ज्यादा सेल होने वाली इलेक्ट्रिक कार में Tesla Model Y का नाम पहले नंबर पर आता है। इंडिया में पूरी तरह से निर्माण होकर चीन से आयत की जाएगी। ऐसे में इस कार के दाम में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। लेकिन, जिस तरह से यह कंपनी अपनी EV में आधुनिक स्मार्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी देती है। वह उसे प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल बनाती है। परफॉर्मेंस के मामले में इसका कोई जवाब नहीं है।
इंडिया में लाए जाने वाली Tesla Model Y को 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। पहला रियर व्हील ड्राइव (RWD) और दूसरा लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) होगी। दोनों ही अपने सेगमेंट्स में दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के लिए फेमस है।
ये भी पढ़ें- 3.5 सेकंड में 100 की रफ्तार छूएगी Land Rover की ये नई SUV, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग
इलेक्ट्रिक वाहनों में रेंज पर सबकी नजरें होती हैं। इस मामले में Tesla की कार का कोई जवाब हीं है। इसका Model Y RWD वेरिएंट की रेंज लगभग 593 km (CLTC के मुताबिक) है। वहीं, AWD लॉन्ग रेंज वेरिएंट की रेंज 750 किलोमीटर तक जाती है। जिस तरह इंडिया की सड़कें रहती है, उसके हिसाब से यह बेस्ट है।
Tesla Model Y के स्पीड की बात करें, तो रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट 0 से 100 kmph 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है। वहीं, ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट सिर्फ 4.3 सेकंड 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।
Tesla Model Y के डायमेंशन पर आईए नजर डालते हैं।
Tesla Model Y का डिजाइन एकदम सिंपल और प्रीमियम है। इसका स्लोपिंग कूप स्टाइल डिजाइन इसे स्पोर्टी लुक देता है। आईए उसपर नजर डालते हैं।
कंपनी द्वारा Tesla Model Y को CBU के रूप में आयात किया जा रहा है। भारत में 40,000 डॉलर CBU कारों पर 70 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी लगती है। इसलिए इसकी कीमत काफी ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कुल 5 यूनिट्स भारत में आई हैं। सभी की वैल्यू 32,000 अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है। इसका मतलब है कि भारत में इस कार की एक्स शो रूम कीमत 50 लाख के करीब हो सकती है।
ये भी पढ़ें- ₹250 करोड़ वाली रहस्यमयी कार का कौन है असली मालिक? अंबानी और अडानी का नहीं है नाम