कार में क्रूज कंट्रोल सिस्टम के क्या फायदे होते हैं? आखिर कैसे काम करता है यह फीचर

Published : Jul 11, 2025, 10:15 PM IST
how to use cruise control system

सार

हाईवे पर लंबी ड्राइव में क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम आपके पैरों को आराम और ईंधन की बचत देता है। यह कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे हैं, जानिए।

How to use Cruise Control System: वैसे तो कार ड्राइव करने में कुछ लोगों को काफी ज्यादा मजा आता है, लेकिन कई बार जब लॉन्ग टूर हो जाए, तो बोरियत महसूस होने लगता है। हाइवे पर ड्राइवर को जब लगातार एक से दो घंटे गाड़ी चलानी पड़ जाए, तो यह थकान होने लगती है। इतना ही नहीं, कई बार कॉन्सन्ट्रेशन भी भंग हो जाती है। ऐसे समय में क्रूज कंट्रोल सिस्टम लोगों के लिए बेस्ट फीचर है, जो आपकी ड्राइविंग को स्मूद और सेफ बनाए देगा। चलिए आज हम आपको इस क्रूज कंट्रोल सिस्टम के बारे में जानकारी देंगे। अगर यह फीचर आपकी गाड़ी में है, तो सबसे पहले इसके बारे में हम आपको बताएंगे।

कार में क्रूज कंट्रोल सिस्टम क्या होता है?

कारों में लगाया जाने वाला क्रूज कंट्रोल सिस्टम एक टेक्नोलॉजी है। इसका काम कार की गति को एक निश्चित लेवल पर स्थिर करके रखना है। इस सिस्टम को एक्टिव करने के लिए आप डिजायर्ड स्पीड सेट कर सकते हैं और एक्सीलरेटर पेडल से अपने पांव को हटा सकते हैं। इसके एक्टिव होने के बाद कर ऑटोमेटिक तरीके से इंजन और थ्रोटल को कंट्रोल करती है। इस स्थिति में यह सुनिश्चित हो जाता है कि आपकी कार एक ही गति पर स्थिर चल रही है। किसी भी प्रकार के ढलान पर गाड़ी की गति आगे पीछे नहीं होती है।

ये भी पढ़ें- गाड़ियों में ABS और EBD सिस्टम कैसे करता है काम? इमरजेंसी में कौन सबसे बेस्ट

क्रूज कंट्रोल के हाइवे पर क्या फायदे मिलते हैं?

गाड़ी में क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करने पर आपकी पैरों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव कम होने से थकान नहीं होती है। एक ही गति पर जब आप गाड़ी चलाते हैं तो इंजन कुशलतापूर्वक चलती रहती है। इससे फ्यूल का खर्च भी काम होता है। क्रूज कंट्रोल एक्टिव होने के बाद गाड़ी तेज या ज्यादा स्लो नहीं होती है। ट्रेफिक फ्लो के अनुसार यह सिस्टम गति को आसानी से समायोजित करने की सलाह देता है। स्पीड पर ध्यान केंद्रित करने में भी यह काफी मदद करता है।

क्रूज कंट्रोल के यूज करते समय क्या रखें ध्यान?

गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल सूखी और पक्की सड़कों पर ही किया जाना चाहिए। बरसात, फॉग और बर्फ वाले जगह पर इसका इस्तेमाल करना उचित नहीं माना जाता है। इसका इस्तेमाल करते समय आपको निश्चित गति और सड़क डायरेक्शन का सही से पालन करना पड़ता है। इसके एक्टिव होने पर आप हमेशा ब्रेक पर पांव दबाए रखें, ताकि आसपास वाले गाड़ियों से अच्छे से दूरी बनी रहे। कर के मॉडल के लिए यूजर मैन्युअल मैं दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। यह केवल स्पीड को कंट्रोल करता है। इसका उपयोग करते वक्त सावधान और सजग रहना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- जलभराव वाली सड़कों पर तेज रफ्तार में कार निकालने की है आदत? जान लें 3 बड़े नुकसान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट
7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!