Tesla Model Y electric car भारत के इस शहर में की गई स्पॉट, देखें कंपनी की क्या है तैयारी

Published : Feb 06, 2022, 09:16 AM IST
Tesla Model Y electric car भारत के इस शहर में की गई स्पॉट, देखें कंपनी की क्या है तैयारी

सार

 टेस्ला (Tesla) पूरी तरह से imported electric vehicles पर टैक्स में कटौती के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है। वहीं केंद्र सरकार चाहती है कि टेस्ला देश में ही कारों का प्रोडक्शन करे, इस बीच महाराष्ट्र के पुणे शहर में कंपनी की मॉडल Y electric car को स्पॉट किया गया है। 

ऑटो डेस्क ।  इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन में टेस्ला अमेरिका की अग्रणी कंपनियों में शुमार की जाती है। दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी भारत में एंट्री करने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी का बेहद पसंद किए जाने वाला मॉडल Y electric car  को भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में स्पॉट किया गया है। टेस्ला क्लब इंडिया के सदस्य नितेश बोराने के सोशल मीडिया हैंडल पर spy image पोस्ट की गई है। इसमें भारत की सड़कों पर टेस्ला कार की टेस्टिंग को देखा जा सकता है। 

सरकार के साथ फंसा हैं पेंच 
टेस्ला पहले ही संकेत दे चुकी है कि वह भारत में अपना कारोबार शुरू करने पर तेजी से काम कर रही है। हालांकि कंपनी सरकार से फुल बिल्ट यूनिट के लिए कस्टम ड्यूटी को कम करने की मांग कर रही है। अमेरिकी ईवी निर्माता भारत में अपनी थोड़ी अधिक किफायती कारों जैसे मॉडल 3 या मॉडल वाई के रोल-आउट के साथ अपना कारोबार शुरू कर सकती है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब टेस्ला की कार देश की सड़कों पर टेस्टिंग करती देखी गई हो, इससे पहले  टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक सेडान को भी स्पाई लेंस ने स्पॉट किया था।  वहीं latest spy image टेस्ला क्लब इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई है, इसे पुणे, महाराष्ट्र में कहीं शूट किया गया है।

ये भी पढ़ें- 2022 YAMAHA AEROX ने आकर्षक लुक में की REENTRY, देखें इसके धांसू फीचर्स और इंजन

Tesla मॉडल 3 और मॉडल Y में समानताएं
Tesla मॉडल 3 के प्लेटफॉर्म का उपयोग मॉडल Y करता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे 5- और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में पेश किया गया है। प्लेटफॉर्म ही नहीं मॉडल Y टेस्ला में  कंपनी के सबसे किफायती मॉडल 3 के कई फीचर मिलते हैं। दोनों ही कारों में बड़ा फ्रंट सेक्शन और चौड़ी एलईडी टेललाइट्स (overall front section and wide LED taillights) दी गई हैं। ।

आदर्श परिस्थितियों में 505 किमी की रेंज
कार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्ग रेंज AWD और परफॉर्मेंस दोनों में पेश किया गया है। दोनों ट्रिम्स को ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स/ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) फंक्शन के साथ पेश किया गया है। जबकि पूर्व लॉन्ग रेंज को 505 किमी तक की फुल चार्ज रेंज देने के लिए रेट किया गया है, वहीं दावा किए गए फुल चार्ज रेंज से ये थोड़ा कम 480 किमी की रेंज मिलती है।

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani के पास अब भारत की सबसे महंगी कार, Rolls Royce के लिए चुकाए इतने करोड़ रुपए, 12 लाख

जहां तक ​​कंपनी के भारत में एंट्री का सवाल है, टेस्ला पूरी तरह से आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों (imported electric vehicles) पर टैक्स में कटौती के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है। इस बीच, अमेरिका में, टेस्ला ने  सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम (seat belt reminder alert) में खामी आने पर 817,000 से अधिक कारों के लिए रिकॉल जारी किया है। 

ये भी पढ़ें-Lotus ने अपनी पहली electric sports car का स्केच जारी किया, एसयूवी सहित तीन प्योर ईवी कारों को
 

PREV

Recommended Stories

SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट
Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!