Tesla Booking and Delivery Date : एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारत में ऑफिशियल एंट्री हो गई है। आज मुंबई के BKC में टेस्ला का पहला शोरूम ओपन हो गया है। अब बड़ा सवाल, इसकी बुकिंग कब और कहां से होगी, डिलीवरी कब मिलेगी?
टेस्ला कार की बुकिंग कब और कहां से शुरू हो रही है?
आज से ही यानी 15 जुलाई 2025 से, ग्राहक टेस्ला कार की बुकिंग कर सकेंगे। बुकिंग टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट और मुंबई शोरूम से होगी। शोरूम में आपको मॉडल की लाइव झलक, टेस्ट फील और कस्टम कॉन्फिगरेशन की सुविधा मिलेगी।
25
टेस्ला कार की डिलीवरी कब से मिलेगी?
टेस्ला कार की डिलीवरी अगले महीने अगस्त से शुरू हो सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पहले फेस में 5 टेस्ला मॉडल Y कारें शंघाई फैक्ट्री से इंपोर्ट की गई हैं। भारत में इनकी डिलीवरी सबसे पहले उन ग्राहकों को मिलेगी जिन्होंने शुरुआती बुकिंग की होगी।
35
Tesla Model Y की प्राइस कितनी है?
टेस्ला Model Y भारत में दो वैरिएंट्स में आ रहा है। पहला लॉन्ग रेंज AWD (All-Wheel Drive), दूसरा लॉन्ग रेंज RWD (Rear-Wheel Drive)। भारत में अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 48 से 60 लाख रुपए तक होगी। इसमें करीब 21 लाख रुपए की इंपोर्ट ड्यूटी शामिल है फुल चार्ज में इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक है।
क्या भारत में टेस्ला की Model Y मिलेगा या और भी कारें आएंगी?
फिलहाल भारत में टेस्ला Model Y और Model 3 पर फोकस कर रही है। ये दोनों कंपनी के सबसे पॉपुलर और अफॉर्डेबल EV मॉडल हैं। भविष्य में Model S, Model X और साइबरट्रक जैसे प्रीमियम मॉडल्स भी भारत में लॉन्च हो सकते हैं।
55
भारत में कहां-कहां खुलेगा टेस्ला का शोरूम?
फिलहाल पहला शोरूम मुंबई (BKC) में ओपन हुआ है। इसके बाद दिल्ली में दूसरा शोरूम खुलने की प्लानिंग है। शोरूम सिर्फ डिस्प्ले स्पेस नहीं बल्कि सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स समेत सब कुछ शामिल करेगा।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi