Toyota की गाड़ियों की डिलीवरी में होगी देर, कंपनी ने इस वजह से रोका प्रोडक्शन

Published : Mar 19, 2022, 11:14 AM IST
Toyota की गाड़ियों की डिलीवरी में होगी देर, कंपनी ने इस वजह से रोका प्रोडक्शन

सार

इस सप्ताह की शुरुआत में फुकुशिमा प्रान्त (Fukushima prefecture) के तट पर आए भूकंप (earthquake) से कुछ उत्पादन संयंत्र प्रभावित हुए हैं। इससे यहां रिकंस्ट्रक्शन की वजह से कुछ दिनों के लिए प्रोडक्शन बंद करना पड़ रहा है। दुनिया के कुछ भागों में टोयोटा के वाहनों की डिलीवरी में कुछ महीनों की देरी हो सकती है। 

ऑटो डेस्क, Toyota expands production halts in Japan : जापान के उत्तरपूर्वी हिस्से में जोरदार भूकंप आने के बाद टोयोटा मोटर अगले सप्ताह तीन दिनों के लिए जापान में 11 संयंत्रों में प्रोडक्शन रोकने जा रही है। इससे कार निर्माता की मुख्य पार्टस की खरीद की क्षमता बाधित हो गई है। कंपनी के प्रवक्ता शिओरी हाशिमोटो (Shiori Hashimoto) ने एक बयान में कहा कि सोमवार से बुधवार तक कुल 18 उत्पादन लाइनें बंद रहेंगी, जिससे लगभग 20,000 यूनिट्स के प्रोडक्शन पर असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-  Toyota की Glanza के साथ मनाएं होली, मारूति बलेनो के रीब्रांड को बस इतनी कीमत देकर ले आएं घर

वाहनों की डिलीवरी में होगी देर
इस सप्ताह की शुरुआत में फुकुशिमा प्रान्त (Fukushima prefecture) के तट पर आए भूकंप (earthquake) से कुछ उत्पादन संयंत्र प्रभावित हुए हैं। इससे यहां रिकंस्ट्रक्शन की वजह से कुछ दिनों के लिए प्रोडक्शन बंद करना पड़ रहा है। वहीं इस वजह से दुनिया के कुछ भागों में टोयोटा के वाहनों की डिलीवरी में कुछ महीनों की देरी हो सकती है। 
 
 ये भी पढ़ें-  Ola S1 Pro अब ‘Holi’ special colour में भी होगी उपलब्ध, इस तारीख को करें बुक, अप्रैल में होगी

 साइबर हमले और कोविड की वजह से भी पड़ा असर
हाल ही में, टोयोटा के कारखानों को उसके एक सप्लायर पर साइबर हमले (cyberattack ) और चीनी शहर चांगचुन (Changchun) में एक कोविड का इंफेक्शन बढ़ने के कारण प्रोडक्शन रोक दिया गया था। वहीं टोयोटा ने भूकंप के बाद उत्तरी जापान में दो कार संयंत्रों को भी सस्पेंड कर दिया, हालांकि उन्होंने सीमित क्षमता पर असेंबली फिर से शुरू की है।

कई कंपनियों ने रोका प्रोडक्शन
जापान में 7.4 तीव्रता के भूकंप में तीन लोगों  की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। भूकंप की वजह  इस सप्ताह की शुरुआत में कई ऑटो-पार्ट सप्लायर्स को अपने कारखानों को ऑफ़लाइन को किया गया है। भूकंप के कारण नुकसान होने के बाद टोयोटा के टॉप सप्लायर्स डेंसो कॉर्प (Denso Corp) की फुकुशिमा (Fukushima) सुविधाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। माना जा रहा है कि कंपनी गुरुवार देर रात तक अधिकांश प्रोडक्शन यूनिट  को फिर से शुरू कर सकती है।

ये भी पढ़ें-  किसानों को बड़ी राहत देने वाला विधेयक पेश, NGT के आदेश से बचाएगी सरकार, देखें डिटेल

 सात कारखानों में प्रोडक्शन रोका गया
ऑटो-पार्ट्स सप्लायर्स के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हिताची एस्टेमो लिमिटेड (Hitachi Astemo Ltd) ने सेमीटी (cmity) के कारण सुविधाओं को किसी भी नुकसान का निरीक्षण करते हुए उत्तरी जापान में सात कारखानों में प्रोडक्शन  अस्थायी रूप से रोक दिया है। रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन (Renesas Electronics Corp) एक अन्य प्रमुख ऑटोमोटिव चिप निर्माता ने इबाराकी, गुनमा और यामागाटा ( Ibaraki, Gunma and Yamagata ) प्रान्त में अपनी तीन फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन रोक दिया है।

इन कंपनियों को सुबारू कॉर्प (Subaru Corp) से जोड़ा जाएगा, जो भूकंप के कारण पार्टस की कमी की वजह इस महीने दो दिनों के लिए गुनमा में तीन कारखानों में ऑपरेशन को सस्पेंड करने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें-  2022 Bajaj Dominar 250 नई खूबियों के साथ लॉन्चिंग के लिए तैयार, देखें कीमत और इसके शानदार फीचर्स
ये भी पढ़ें-  Royal Enfield Scram 411 की accessories की कीमत समेत पूरी डिटेल, दमदार मोटरसाइकिल को दें मनचाहा लुक

PREV

Recommended Stories

15 लाख से कम बजट में आसमान का नजारा, 5 शानदार सनरूफ वाली SUVs
पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए Tata Curvv पर अनाउंस हुआ बंपर डिस्काउंट!