फॉर्च्यूनर को टक्कर देने की क्षमता रखने वाली दो दमदार SUV, धांसू फीचर्स देख डोल जाएगा आपका दिमाग

Published : Jul 02, 2025, 12:03 PM IST
ai generated fortuner car

सार

फॉर्च्यूनर के दीवाने हो जाइए तैयार! मार्केट में आ गई हैं 3 नई SUVs जो फीचर्स और पावर में किसी से कम नहीं। MG मैजेस्टर, स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट, और फॉक्सवैगन टिगुआन R लाइन, जानिए इनके बारे में।

ऑटोमोबाईल: फॉर्च्यूनर का नाम आते ही कार लवर्स का दिल गदगद हो जाता है। भारत में कस्टमरों के बीच फुल साइज SUV सेगमेंट में फिलहाल Toyota Fortuner काफी फेमस है। अगर आपके दिमाग में इसी सेगमेंट में एसयूवी घर लाने का प्लान चला रहा है, तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आज हम आपको उन 3 कारों के बारे में बताएंगे, जो फीचर्स से लेकर पावर तक में फॉर्च्यूनर से कम नहीं है। इन गाड़ियों को देखने के बाद आप फॉर्च्यूनर से कम फील नहीं करने वाले हैं।

1. एमजी मैजेस्टर

एमजी अपनी फेमस एसयूवी ग्लॉस्टर के अपडेटेड वर्जन मैजेस्टर को मार्केट में फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए ही उतारी थी। इसमें फॉर्च्यूनर से कम फीचर्स आपको नहीं मिलेंगे। इस दमदार SUV में स्प्लिट हेडलैंप और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलती है। इसके अलावा पावरट्रेन में MG मैजेस्टर को 2.0 लीटर बाय टर्बो डीजल इंजन साथ लाया गया। यह 261 bhp की पावर और 479 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

2. स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट

फॉर्च्यूनर की तरह स्कोडा ने भी अपनी पॉपुलर SUV कोडियाक के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर चुकी है। इसमें कंपनी ने 18 इंच अलॉय व्हील्स, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल फ्रंट सीट और पैनारोमीक सनरूफ मिलती है। पावरट्रेन के तौर पर SUV में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 190 bhp की पावर और 320 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

3. फॉक्सवैगन टिगुआन R लाइन

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने की क्षमता रखने वाली यह कार अप्रैल महीने में लॉन्च हुई थी। इसमें कंपनी ने लाजवाब फीचर्स लगाए हैं। हेडलैंप के बीच एक एल्यूमिनेटेड लाइट बैंड, 19 इंच कॉन्वेंट्री अलॉय व्हील्स, 30 कलर एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, 12.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्युअल टोन ऑटोमैटिक कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ मिलते हैं। इसके अलावा पावरट्रेन के तौर पर SUV में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह 210 bhp की पावर और 320 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!
नवंबर 2025 में 3000% की ग्रोथ! टाटा की जबरदस्त छलांग से विरोधी भी हैरान