टोयोटा ने Innova Crysta, Fortuner, Legender की कीमतों में किया भारी इजाफा, 1.10 लाख रुपए तक बढ़ाईं कीमतें

2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर टॉप डीजल MT 4×4 और AT 4×4 की कीमत अब 36.99 लाख रुपये और 39.28 लाख रुपये हो गई है। फॉर्च्यूनर लीजेंडर 4×2 AT डीजल और 4×4 AT डीजल की कीमत अब 39.71 लाख रुपये और 43.43 लाख रुपये हो गई है। वहीं Hi-Spec Variants की कीमतों में 1.10 लाख रुपये का इजाफा किया गया है।
 

ऑटो, 2022 Toyota Fortuner, Legender price hiked by up to Rs 1.10 lakh : टोयोटा ने अपनी एसयूवी कारों की कीमतों में बंपर इजाफा कर दिया है। Toyota ने Fortuner, Legender सहित Innova Crysta की कीमतों में बंपर इजाफा किया है। कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के दाम 33,000 रुपये बढ़ाए हैं। 2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर (2022 Toyota Fortuner) और लीजेंडर (Legender) की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करते हुए इसकी प्राइज 1.10 लाख रुपये तक बढ़ा दी है।

2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर के बढ़ाए दाम
कंपनी ने 2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर के कुल 6 वेरिएंट पेश किए हैं। इनमें 2 पेट्रोल और 4 डीजल वेरिएंट आते हैं। पेट्रोल MT और AT वेरिएंट की प्राइज अब 31.39 लाख रुपये और 32.98 लाख रुपये हो गई है। डीजल MT 2WD और डीजल AT 2WD की प्राइज अब 33.89 लाख रुपये और 36.17 लाख रुपये कर दी गई है। कंपनी ने इन वेरिएंट्स के दामों में 66,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। 

Latest Videos

Hi-Spec Variants में 1.10 लाख रुपये का इजाफा
 2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर टॉप डीजल MT 4×4 और AT 4×4 की कीमत अब 36.99 लाख रुपये और 39.28 लाख रुपये हो गई है। फॉर्च्यूनर लीजेंडर 4×2 AT डीजल और 4×4 AT डीजल की कीमत अब 39.71 लाख रुपये और 43.43 लाख रुपये हो गई है। वहीं Hi-Spec Variants की कीमतों में 1.10 लाख रुपये का इजाफा किया गया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2 इंजन ऑप्शन
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2 इंजन ऑप्शन 2.7-लीटर पेट्रोल और एक 2.8-लीटर टर्बो-डीजल के साथ पेश की गई है। पेट्रोल इंजन 166bhp और 245Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक अटैच हैं। टर्बो डीजल इंजन 201bhp की पावर और 420Nm का टार्क पैदा करता है।

हिलक्स पिकअप ट्रक करेगा लॉन्च

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) जल्द ही भारत में एडवेंचर लाइफस्टाइल वाहन हिलक्स पिकअप ट्रक के साथ फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा (Fortuner and Innova Crysta) के अपने बेड़े में इजाफा करने जा रही है। जापानी फोर व्हीलर मेकर साल 2021 में हिलक्स को लेकर आने वाली थी, इसे अब इस साल 2022 में लॉन्च करने की उम्मीद है। संभावित लॉन्च से पहले, इस पिकअप ट्रक को बीते दिनों भारतीय सड़कों पर रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

भारत की सड़कों पर की गई स्पॉट
19 दिसंबर 2021  को भारतीय सड़कों पर एक लाल टोयोटा हिलक्स को देखा गया है। सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक  इसे शायद एक प्रोफेशनल शूट के लिए सड़कों पर उतारा गया था, इसके पीछे एक और वाहन था जिस पर कई कैमरे लगाए गए थे।  टोयोटा संभवत: साल 2022 के जनवरी महीने में ही भारत में हिलक्स को लॉन्च कर देगी।  ग्लोबल लेवल हिलक्स टोयोटा के लिए एक popular model रहा है, जिसकी 18 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है, इसे पहली बार 1968 में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें-
ये 10 कारें की गई सबसे ज्यादा पसंद, दिसंबर 2021 में कायम रहा मारूति का जलवा
3D AMG टेक्नोलॉजी से बनेगा Lucknow-Kanpur Expressway, तकनीक के इस्तेमाल से बनेगा
Kia Carens 5 ट्रिम लेवल के साथ होगी लॉन्च, इन कारों के साथ होगी टक्कर, देखें पूरी डिटेल
Tata Tiago और Tigor CNG कारें लॉन्चिंग को तैयार, देखें कहां कर सकते हैं बुक

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh