
देश की पॉपुलर कार कंपनी मारुति सुजुकी अगले तीन सालों में कई नई गाड़ियाँ लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें कई नई SUVs भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन नई गाड़ियों के बारे में।
सितंबर में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार eVitar लॉन्च होगी। इसे Nexa डीलरशिप के ज़रिए दो बैटरी ऑप्शन में बेचा जाएगा। इसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज़्यादा होगी और ये फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी। मारुति सुजुकी eVitar में बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, फ़ुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, पैनोरमिक सनरूफ़, छह एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड्स जैसे कई फ़ीचर्स मिलेंगे।
खबर है कि मारुति सुजुकी Fronx का नया वर्जन जल्द ही लॉन्च होगा। हाल ही में इसका एक टेस्टिंग प्रोटोटाइप सड़कों पर देखा गया था, जिसके टेलगेट पर एक हाइब्रिड एंब्लेम लगा था। इससे पता चलता है कि इसमें ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली Dzire Smart Hybrid वाला फ़्यूल-एफ़िशिएंट इलेक्ट्रिफ़ाइड पावरट्रेन हो सकता है।
मारुति सुजुकी Grand Vitara के नीचे एक नई 5-सीटर SUV बना रही है। इसे Arena डीलरशिप के ज़रिए बेचा जाएगा। ये Grand Vitara से थोड़ी लंबी होगी। इसके पावरट्रेन ऑप्शन आने वाले महीनों में सामने आएंगे।
खबर है कि कंपनी एक तीन-रो MPV भी बना रही है, जिसमें कंपनी का नया स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल सेटअप होगा। इसके साथ ही, एक नई माइक्रो SUV पर भी काम चल रहा है, जो 2026 के अंत या 2027 में लॉन्च हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Hyundai Exter और Tata Punch को टक्कर देने वाली इस कॉम्पैक्ट SUV में भी हाइब्रिड पावरट्रेन हो सकता है।
जल्द ही मारुति सुजुकी Grand Vitara का तीन-रो वर्जन लॉन्च कर सकती है। इसका मुकाबला Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 से होगा। इसके फ़ीचर्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं, लेकिन परफ़ॉर्मेंस रेगुलर Grand Vitara जैसी ही होगी।