Xiaomi के EV गाड़ियों के सेल में शानदार ग्रोथ, लेकिन प्रोडक्शन में कमी से जूझ रही कंपनी

Published : Jun 14, 2024, 04:14 PM IST
Xiaomi EV

सार

अब शाओमी ने अपने पहले मॉडल SU7 की 20 हजार यूनिट्स को पार कर ली है। कंपनी ने दावा किया है कि जून में शाओमी SU7 की डिलीवरी 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स के सेल होगी। वहीं, कंपनी पूरे साल में 1 लाख डिलीवरी सुनिश्चित करेगी। 

ऑटो डेस्क. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में अपना दबदबा बनाने वाली कंपनी शाओमी सिर्फ मोबाइल ही नहीं बनाती है। शाओमी इलेक्ट्रिक व्हीकल भी बनाती है। अब  शाओमी ने अपने पहले मॉडल SU7 की 20 हजार यूनिट्स को पार कर ली है। लेकिन कंपनी अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बनाने के लिए संघर्ष कर रही है।कंपनी ने अपनी इस उपलब्धि के मौके पर इतना सपोर्ट मिलने पर आभार व्यक्त किया है।

जून के महीने में 10 हजार यूनिट्स होगी पार

कंपनी ने दावा किया है कि जून में शाओमी SU7 की डिलीवरी 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स के सेल होगी। वहीं, कंपनी पूरे साल में 1 लाख डिलीवरी सुनिश्चित करेगी। वहीं, कंपनी का लक्ष्य 1 लाख 20 यूनिट्स की सेल का टारगेट तय किया है। कंपनी ने मई में गाड़ियों के सेल के बारे में बताते हुए यह जानकारी दी है।

मार्च में लॉन्च किया था पहला EV मॉडल

शाओमी ने 28 मार्च को अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल का मॉडल SU7 लॉन्च की गई थी, जिसके तीन वेरिएंट थे। इनमें स्टैंडर्ड, प्रो और मैक्स पेश किए गए थे। इनकी कीमत 2 लाख 15 हजार से लेकर लगभग तीन लाख रुपए तक हैं।

गाड़ी बुक करने के 30 सप्ताह तक डिलीवरी के लिए इंतजार

शाओमी की SU7 के मैक्स वर्जन और स्टैंडर्ड की डिलीवरी 3 अप्रैल से शुरू हुई। वहीं, SU7 प्रो की डिलीवरी 15 मई को हुई थी। इस कंपनी की गाड़ियों के प्रोडक्शन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस गाड़ी की मांग लगातार बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई कस्टमर अभी गाड़ी का ऑर्डर देते है, तो उन्हें डिलीवरी के लिए लगभग 30 हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें…

Hyundai की इस कार में आई बड़ी टेक्निकल खराबी, फटाफट लेकर पहुंचे शोरूम

सस्ते में उठा लें टाटा-मारुति, होंडा-हुंडई की कारें, 4 लाख तक छूट...बचे हैं सिर्फ 2 दिन

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra