सार
टाटा, मारुति जैसी बड़ी कार कंपनियां अपनी पावरफुल एसयूवी पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं। इनमें जिम्नी, ग्रैंड विटारा, टाटा हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियां हैं। वहीं, एक ईवी पर 4 लाख तक छूट है।
ऑटो डेस्क : चिलचिलाती गर्मी के बीच कस्टमर्स को धूप और गर्मी से बचाने के लिए कई कार कंपनियां धमाकेदार ऑफर्स लेकर आई हैं। टाटा से लेकर मारुति और हुंडई-होंडा जैसी कंपनियां अपनी कई दमदार एसयूवी पर बेहतरीन डिस्काउंट्स (Car Discount May 2024) दे रही हैं। एक इलेक्ट्रिक एसयूवी पर तो 4 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है। ये ऑफर्स सिर्फ मई 2024 के लिए ही है। ऐसे में आपके पास सिर्फ दो दिन का वक्त है। तो चलिए जानते हैं किन-किन SUVs पर कितना डिस्काउंट चल रहा है...
1. मारुति सुजुकी जिम्नी
मारुति सुजुकी की अफॉर्डेबल लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) पर इस महीने 1.5 लाख रुपए तक का बेनिफिट्स मिल रहा है। बता दें कि जिम्नी की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत12.74 लाख से लेकर 14.95 लाख रुपए तक है।
2. मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी की पॉपुलर मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) अगर आपको पसंद है तो इस महीने इसे घर ला सकते हैं। इस कार पर इस महीने 74,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसका एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से लेकर 20.09 लाख रुपए तक है।
3. टाटा हैरियर
टाटा मोटर्स की मिड साइज एसयूवी हैरियर (Tata Harrier) काफी लोगों की पसंद है। इस कार को खरीदने पर सवा लाख रुपए तक का फायदा पा सकते हैं। इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख से लेकर 26.44 लाख रुपए तक है।
4. टाटा सफारी
टाटा मोटर्स की सबसे पावरफुल एसयूवी में से एक सफारी (Tata Safari) पर भी इस महीने सवा लाख तक का बेनिफिट्स मिल सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख से लेकर 27.34 लाख रुपए तक है।
5. होंडा एलिवेट
होंडा कार्स इंडिया की सिंगल एसयूवी एलिवेट (Honda Elevate) पर 55,000 की छूट मिल रही है। यह ऑफर सिर्फ इसी महीने तक वैलिड है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.91 लाख रुपए से लेकर 16.51 लाख रुपए तक है।
6. हुंडई कोना
इस महीने हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना ईवी (Hyundai Kona) लेने पर 4 लाख तक का जबरदस्त फायदा पा सकते हैं। इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 23.84 लाख से लेकर 24.03 लाख रुपए है।
इसे भी पढ़ें
CNG कार, नहीं होगी बेकार...चिलचिलाती गर्मी में इस तरह रखें ख्याल, जानें टिप्स
कार रैपिंग कराने जा रहे हैं तो पहले जान से हर एक बात, वरना पछताना पड़ेगा