Chhath Puja Special Train 2021 : छठ पूजा के लिए रेलवे संचालित करेगा 28 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) 28 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेन अलग-अलग तारीखों में छठ पूजा के मौके पर यात्रियों को  विभिन्न गंतव्य तक पहुंचाएंगी । त्योहार स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। 
 

ऑटो डेस्क, Chhath Puja Festival Special Trains : बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई इलाकों में छठ पूजा (Chhath Puja) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं पूरे देश में सर्विस के विभिन्न क्षेत्रों में बिहार, उत्तर प्रदेश के निवासियों की बड़ी तादाद देखने को मिलती है। छठ पूजा के मौके पर ये सभी लोग अपने प्रदेश में अपने लोगों के बीच पूजा करने के लिए  पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रेनों में पैर रखने के लिए जगह नहीं मिलती। वहीं भारतीय रेलवे (Indian Railway) दिवाली-छठ के मौके पर कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (Festival Special Trains) चला रहा है।  

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने छठ पूजा के मौके पर 28 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेन विभिन्न तारीखों में नई दिल्ली, आनंद विहार, अम्बाला कैंट, सिकंदराबाद, जोगबनी,  समेत कई स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सहरसा, दरभंगा, भागलपुर स्टेशनों के बीच संचालित की जाएंगी। बता दें कि दिवाली और छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा देने के लिए  स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के संचालन किया जाएगा। त्योहार स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। 

Latest Videos

28 स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा संचालन, देखें सूची

1- ट्रेन नंबर 02500 नई दिल्ली-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल 5 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से 11.05 बजे प्रस्थान करके हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते  next day 18.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। 

2- ट्रेन नंबर 07459 दानापुर-सिकंदराबाद छठ स्पेशल का परिचालन 11 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन दानापुर 23.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

3- ट्रेन नंबर 04986 दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 5 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते  next day 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। 

4- ट्रेन नंबर 06996 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 05 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर  next day 21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

5- ट्रेन नंबर 07460 सिकंदराबाद-दानापुर छठ स्पेशल का परिचालन 07 नवंबर को किया जाएगा।  यह ट्रेन सिकंदराबाद से 05.50 बजे प्रस्थान करके next day 12.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 

6- ट्रेन नंबर 02499 जोगबनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 6 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन जोगबनी से 21.00 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते  next day 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

7-   ट्रेन नंबर 06996 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 05 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर नेक्सट डे 21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

8-  ट्रेन नंबर 04985 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 6 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए next day 19.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

9-  ट्रेन नंबर 04598 सरहिन्द-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 05, 06 एवं 07 नवंबर, 2021 को किया जाएगा।  यह ट्रेन सरहिन्द से 12.10 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज से होते हुए next day 19.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

10- ट्रेन नंबर 04169 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 07 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर next day  19.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

11-  ट्रेन नंबर 01612 दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 6 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से 18.00 बजे प्रस्थान कर पटना होते हुए next day 18.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

12-  ट्रेन नंबर 01611 भागलपुर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 07 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन भागलपुर से 22.00 बजे प्रस्थान कर पटना होते हुए next day  21.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

13- ट्रेन नंबर 04170 दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 06 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर होते हुए next day 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। 

14-   ट्रेन नंबर 04597 सहरसा-अंबाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 06, 07 एवं 08 नवंबर, 2021 को किया जाएगा। यह ट्रेन सहरसा से 20.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज होते हुए next day  05.30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

15-  ट्रेन नंबर 01630 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 06 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज होते हुए next day  21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

16-  ट्रेन नंबर 01629 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 06 नवंबर को चलेगी. जो दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज होते हुए next day  21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

17-  ट्रेन नंबर 09638 नई दिल्ली-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 6 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, शाहपुर पटोरी होते हुए next day 22.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। 

18- ट्रेन नंबर 04741 बरौनी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 08 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन बरौनी जंक्शन से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के होते हुए next day 12.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। 

19-  ट्रेन नंबर 04998 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज होते हुए next day  21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 

20-  ट्रेन नंबर 04997 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 7 नवंबर को चलेगी। जो दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान करके नरकटियागंज होते हुए next day  21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

21-  ट्रेन नंबर 04742 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 07 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए next day 11.55 बजे बरौनी पहुंचेगी।

22- ट्रेन नंबर 09637 कटिहार-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 8 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन कटिहार से 01.15 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के होते हुए next day 02.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

 23-  ट्रेन नंबर 04744 दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 07 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए next day  16.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

24-  ट्रेन नंबर 04745 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 08 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए next day  18.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

25-  ट्रेन नंबर 06996 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 08 नवंबर को किया जाएगा।  यह ट्रेन दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज होते हुए next day  21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 

26-  ट्रेन नंबर 06995 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 08 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज होते हुए next day  21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

27- ट्रेन नंबर 09640 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 08 नवंबर को किया जाएगा।  यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 17.10 बजे प्रस्थान कर next day 16.40 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

28-  ट्रेन नंबर 09639 बरौनी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 09 नवंबर को चलेगी, बरौनी जंक्शन से 19.00 बजे प्रस्थान कर next day  18.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। 

ये भी पढ़ें- 
ट्रेनों का टाइम टेबिल समेत आज से बदल गए कई नियम, नवंबर में निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका
Diwali 2021 : महंगाई का फूटा बम, LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
Diwali 2021: हरियाणा में भी पटाखों पर लगा प्रतिबंध, दिवाली सहित इन पर्वों पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे
Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन ने की NFT में

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश