दिल्ली में शुरू की गई ऑक्सीटैक्सी, फ्री में घर-घर डिलीवर की जाएगी ऑक्सीजन

देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हर दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन अब ये खत्म होने की पीक पर है। ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ देश की मदद के लिए ऑक्सीटैक्सी सर्विस की शुरुआत की गई है।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 2:49 PM IST

देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हर दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन अब ये खत्म होने की पीक पर है। ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ देश की मदद के लिए ऑक्सीटैक्सी सर्विस की शुरुआत की गई है। ये सर्विस अभी दिल्ली में शुरू की गई है। इससे लोगों के घर तक फ्री में ऑक्सीजन पहुंचाया जाएगा। इसमें कुछ हॉस्पिटल से जुड़ी रहेंगी तो कुछ दान करने के लिए लगाई जाएंगी। इस सेवा की शुरुआत United By Blood की ओर से शुरू की गई है। इसका उद्देश्य लाभ कमाना नहीं बल्कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ना है। United By Blood ने शेयर की पोस्ट...

United By Blood की ओर से ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर टैक्सी को लेकर जानकारी शेयर की गई है। इस पोस्ट में कहा गया, 'अब फ्री ऑक्सीजन आपके घर तक। United By Blood की ओर से ऑक्सी टेक्सी की सर्विसेज दिल्ली वालों के लिए शुरू की गई। ये सुविधा उन लोगों को दी जाएगी, जिन्हें ऑक्सीजन को फिर रिफिल करने में दिक्कत आ रही हो। इसके लिए http://unitedbyblood.com पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर अनुरोध भेजना होगा। आपको ऑक्सीजन की होम डिलीवरी नियमित समय पर दी जाएगी।'

नहीं लिया जाएगा किसी तरह का चार्ज  

United By Blood द्वारा शुरू की गई ऑक्सीजन को घर तक पहुंचाने की सर्विस के लिए किसी से भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। ऑक्सीटैक्सी केवल जरूरतमंद लोगों की ही मदद नहीं बल्कि उन लोगों की भी मदद करेगी जो लोग घर पर सुरक्षित रह रहे हैं। लॉकडाउन जैसे समय में ये सर्विस लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी। 

इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए क्या करें?

दिल्ली की ऑक्सीटैक्सी का लाभ उठाने के लिए आपको पहले unitedbyblood.com पर लॉगइन करना होगा और फिर एक अनुरोध को रजिस्टर करना होगा। एक बार इसे करने के बाद आपको सूचित किया जाएगा। जब ऑक्सीजन की डिलीवरी की जाएगी। 

Share this article
click me!