देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कुछ कारों के चुनिंदा मॉडल्स पर हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कुछ कारों के चुनिंदा मॉडल्स पर हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर मॉ़डल्स ऑल्टो (Alto), एस-प्रेसो (S-Presso), सेलेरियो (Celerio), वैगन-आर (Wagon-R), स्विफ्ट (Swift), डिजायर (Dzire), ब्रेजा (Brezza), ईको (Eeco) और अर्टिगा (Ertiga) पर 44,000 रुपए तक की छूट दे रही है। कंपनी का यह ऑफर 31 जनवरी, 2021 तक के लिए ही है। इसके बाद मारुति-सुजुकी की कारों की कीमत बढ़ने जा रही है।
किन कारों पर कितना ऑफर
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती और पॉपुलर कार ऑल्टो पर कुल 34,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा, 4,000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस भी मिल रहा है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) पर कुल 44,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर 4,000 रुपए तक का कॉरपोरेट बोनस दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी डिजायर और वैगन आर
कंपनी अपनी पॉपुलर कार डिजायर (Dzire) पर 32,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 8,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस पर 4000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस दिया जा रहा है। वहीं, वैगन आर (Wagon-R) पर 39,502 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 8,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा, 4,000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो, स्विफ्ट और अर्टिगा
कंपनी सेलेरियो (Celerio) पर 44,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ ही 4,000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस दिया जा रहा है। मारुति के स्विफ्ट मॉडल पर 34,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ 4,000 रुपए तक का कॉरपोरेट बोनस मिल रहा है। मारुति सुजुकी अर्टिगा पर 4,000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस मिल रहा है।
विटारा ब्रेजा और ईको
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर कंपनी 34,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा 4,000 रुपए तक का कॉरपोरेट बोनस मिल रहा है। मारुति सुजुकी ईको पर भी 34,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा, 4,000 रुपए तक का कॉरपोरेट बोनस दिया जा रहा है।