New Year 2021 : Kia ने बढ़ाई सॉनेट और सेल्टॉस की कीमत, जानें इनके फीचर्स

साउथ कोरिया (South Korea) की मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी किआ (Kia) ने नए साल 2021 में अपनी दो बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) सेल्टॉस (Seltos) और सॉनेट (Sonet) की कीमत बढ़ा दी है।

ऑटो डेस्क। साउथ कोरिया (South Korea) की मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी किआ (Kia) ने नए साल 2021 में अपनी दो बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) सेल्टॉस (Seltos) और सॉनेट (Sonet) की कीमत बढ़ा दी है। बता दें कि किआ ने कुछ समय पहले ही सॉनेट को लॉन्च किया था। कंपनी ने सॉनेट के साथ ही किआ सेल्टॉस को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जल्दी ही ये दोनों कारें काफी पॉपुलर हो गईं। 

कितनी बढ़ी कीमत
किआ ने इन दोनों एसयूवी की कीमतों में इजाफा किया है। ये दोनों मॉडल अब 20 हजार रुपए तक महंगे हो गए हैं। किआ सॉनेट का 1.2 लीटर पेट्रोल वेरियंट 10 हजार रुपए तक महंगा हुआ है, वहीं 1.5 लीटर डीजल वेरियंट की कीमत 20 हजार रुपए तक बढ़ाई गई है। 1.0 लीटर वेरियंट की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। 

Latest Videos

किआ सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशन
कंपनी ने सेल्टॉस के एनिवर्सरी एडिशन की कीमत में 11 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की है। वहीं, किआ कार्निवाल की कीमत पहले जैसी ही है। किआ कार्निवाल मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) है और यह 7, 8 व 9 सीट ऑप्शन के साथ आती है। इसकी कीमत 24.95 लाख रुपए से लेकर 33.95 लाख रुपए तक है।

अगस्त 2019 में लॉन्च की गई थी सॉनेट
किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को अगस्त 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। इस मिड रेंज एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, इस कार में Bose का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ और फ्रंट वेन्टिलेटेड सीट दी गई है। इस कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

इंजन
किआ ने सॉनेट को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। कार में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है। किआ सॉनेट GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है।


 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024