इस कार की टॉप स्पीड है 500 kmph, हेनेसी की Venom F5 कार की कीमत और लुक का हुआ खुलासा

अमेरिकी सुपर कार निर्माता कंपनी हेनेसी (Hennessey) ने अपनी सबसे तेज स्पीड से चलने वाली Hypercar Hennessey Venom F5 को अनवील कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2020 10:32 AM IST

ऑटो डेस्क। अमेरिकी सुपर कार निर्माता कंपनी हेनेसी (Hennessey) ने अपनी सबसे तेज स्पीड से चलने वाली Hypercar Hennessey Venom F5 को अनवील कर दिया है। इस कार की टॉप स्पीड 500 किलोमीटर प्रति घंटा है। इतनी तेज गति से चलने वाली कारें अभी तक फिल्मों में ही देखी गई है, लेकिन अब यह रियलिटी बन गई है। बता दें कि अमेरिकी कंपनी  हेनेसी (Hennessey) दुनिया की सबसे पावरफुल इंजन वाली कारें बनाती हैं। इन कारों को हाइपर कार (Hypercar) भी कहते हैं। Hennessey Venom F5 दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कारों में से एक है।

कितनी है कीमत
Hennessey Venom F5 कार के इंजन उसकी पावर, लुक और फीचर्स देखकर कोई भी हैरान रह जा सकता है। इस कार की कीमत करीब 15.46 करोड़ रुपए है। हेनेसी (Hennessey) इस सुपर कार  Venom F5 की सिर्फ 24 यूनिट ही बनाएगी। ऐसे में अगर कोई यह कार खरीदना चाहता है, तो उसे पहले कंपनी से संपर्क करना होगा।

पावरफुल इंजन
Hennessey Venom F5 के इंजन की पावर बहुत ही ज्यादा है। इससे ही यह कार एक घंटे में 500 किलोमीटर तक चल सकती है। Hennessey Venom F5 में 6.6 लीटर Twin Turbocharged V8 इंजन लगा है, जो 8,000 rpm पर 1,817 hp की पावर और 5,000 rpm पर 1,617 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Hennessey Venom F5 को 7 स्पीड सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टिंग फंक्शन के साथ लॉन्च किया गया है। हेनेसी की Venom F5 को Venom GT का सक्सेसर माना जा रहा है। 

सबसे ज्यादा है स्पीड
Hennessey Venom F5 सिर्फ 2.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं। वहीं 4.7 सेकंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटा, 8.4 सेकंड में 300 किलोमीटर प्रति घंटा और 15.5 सेकंड में 0-400 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंच सकती हैं। अगले साल हेनेसी ऑफिशियल टॉप स्पीड रन में इस कार को 500 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की योजना बना रही है।

Share this article
click me!