दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को 'सबसे बड़ा मोटरसाइकिल लोगो' बनाने के लिए गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record)बनाया है।
ऑटो डेस्क : दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। कंपनी ने देश की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर+ के साथ 'सबसे बड़ा मोटरसाइकिल लोगो' बनाया है। इसके लिए हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 1845 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। कंपनी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम सबसे बड़ा मोटरसाइकिल लोगो बनाने के लिए हासिल किया है।
बता दें कि 9 अगस्त 2021 को हीरो मोटोकॉर्प के 10 साल पूरे हुए थे। इस मौके पर कंपनी ने 'सबसे बड़े मोटरसाइकिल लोगो' लॉन्च किया। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए 1845 हीरो स्प्लेंडर+ मोटरसाइकिलों को चित्तूर, आंध्र प्रदेश में कुल 1000X800 फीट के एरिया में यूज किया गया और एक बड़ा लोगो बनाया गया। ट्विटर पर कंपनी ने इसका वीडियो भी शेयर किया और लिखा- 'क्या होता है जब 100 प्रतिभाशाली दिमाग एक साथ आते हैं? विश्व रिकॉर्ड बना है। 90 दिनों की प्लानिंग और 300 घंटे के डेडीकेशन के साथ।'
इस बारे में बात करते हुए, हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग एंड स्ट्रैटेजी के प्रमुख श्री मालो ले मैसन ने कहा कि, 'इस साल की शुरुआत में हीरो मोटोकॉर्प ने स्थापना के बाद से 100 मिलियन बिक्री का ऐतिहासिक जश्न मनाया। यह मील का पत्थर 2021 में आया, जो हीरो ब्रांड लोगो की 10वीं सालगिरह का साल भी है। इसका अनावरण 9 अगस्त 2011 को लंदन के O2 एरिना में किया गया था। इसलिए इस खास दिन पर हमने अपने ब्रांड के कद को प्रदर्शित करने के लिए 'सबसे बड़े मोटरसाइकिल लोगो' का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है। यह ब्रांड हीरो द्वारा स्थापित एक और वैश्विक रिकॉर्ड है, और हम यहीं नहीं रुकेंगे।'
ये भी पढ़ें- भारत में 2020 में गड्ढों की वजह से हुए 3,500 एक्सीडेंट, लॉकडाउन के कारण सड़क दुर्घटना में आई 4% की कमी
Ola ई-स्कूटर में मिलेगा रिवर्स गियर का फीचर्स, सिंगल चार्च में 150 किमी तक तय होगी दूरी