ओला ई-स्कूटर की लांच डेट घोषित कर दी गई है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने एक ट्वीट कर बताया था कि कंपनी 15 अगस्त को ओला के ई-स्कूटर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

ऑटो डेस्क. ओला ई-स्कूटर (Ola E-Scooter) के फीचर्स के बारे में जानने का इंतजार करने वालों कस्टमरों को लिए एक अच्छी खबर है। ओला ई-स्कूटर में रिवर्स गियर भी होगा। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। कंपनी के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) को रिवर्स मोड के साथ पेश किया जाएगा।

Scroll to load tweet…

कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर ओला ई-स्कूटर को रिवर्स गियर में चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, "जलवायु परिवर्तन को उलटने के लिए एक क्रांति!" वहीं, कंपनी ने कहा है कि आप ओला स्कूटर को अविश्वसनीय स्पीड से रिवर्स कर सकते हैं। 

15 अगस्त को होगी लांच
ओला ई-स्कूटर की लांच डेट घोषित कर दी गई है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने एक ट्वीट कर बताया था कि कंपनी 15 अगस्त को ओला के ई-स्कूटर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। ओला ई-स्कूटर 10 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- कंपनी ने बताया कब लांच होगी ओला ई-स्कूटर, जानें कितनी होगी इसकी कीमत और फीचर्स में क्या है खास

फीचर्स में क्या है खास
इससे पहले भाविश अग्रवाल ने ओला ई-स्कूटर के फीचर्स के बारे में भी बताया था। उन्होंने बताया था कि यह अपने सेगमेंट में बेस्ट अंडर सीट स्टोरेज वाला स्कूटर होगा। यह ऐप से खुल सकेगा और एक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसकी टॉप स्पीड 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। कहा जा रहा है कि ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इन मार्केट में एथर 450X और टीवीएस आई क्यूब को टक्कर देगा।

अभी कीमत तय नहीं
कंपनी की तरफ से अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 85 हजार रुपए के करीब हो सकती है।