Honda ने नई CB150X एडवेंचर टूरर बाइक की लॉन्च, लड़ाकू विमान जैसा लुक, दमदार इंजन, बेहतरीन फीचर्स का है तालमेल

Honda CB150X Unveiled होंडा ने गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS 2021) में नई CB150X एडवेंचर बाइक लॉन्च कर दी है। ये बाइक भारत में मौजूद CB200X की तर्ज पर ही विकसित की गई है। नई Honda CB150X की कीमत लगभग ₹1.67 लाख से शुरू होती है।

ऑटो डेस्क, Honda CB150X Unveiled। होंडा ने 2021 में चल रहे Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) में नई CB150X एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है।  CB150X भी एक स्पोर्टी एडवेंचर बाइक है। इसे शहर से पथरीले रास्तों पर दौड़ाने में आपको ज्यादा आनंद आएगा। ये बाइक भारत में मौजूद CB200X की तर्ज पर ही विकसित की गई है। नई Honda CB150X की कीमत लगभग ₹1.67 लाख से शुरू होती है।इसका लुक फाइटर प्लेन जैसा है। बाइक का अक्रामक लुक युवाओं को खासा पसंद आएगा।

लड़ाकू विमान की तरह नजर आती है बाइक
CB150X में एक लंबी विंडस्क्रीन, चौड़े हैंडलबार और सिंगल-पीस सीट के साथ शानदार बॉडी डिज़ाइन दी गई है। नई CB150X का फ्यूल टैंक CB200X की तुलना में ज्यादा हैवी दिखाई देता है। इसमें ऐंगुलर बॉडी पैनल का यूज किया गया है। ये बाइक को लड़ाकू विमान की तरह नजर आती है। इस लुक की वजह से इसे अटेकिंग बाइक भी कह सकते हैं। इंजन की सेफ्टी के लिए इसके नीचे एक मजबूत  बैश प्लेट भी दी गई है।

Latest Videos

 धांसू बाइक का इंजन भी है बहुत दमदार
Honda CB150X में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। ये बाइक में सभी जरुरी इंफोर्मेंशन को स्पोर्ट करता है। इस धांसू बाइक का इंजन भी बहुत दमदार दिया गया है। इसमें 149cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, इसे 9,000rpm पर 16.5bhp की अधिकतम शक्ति और 7,000rpm पर 13.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिक्स-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ आता है।

कीमत 1.67 लाख से शुरू 
CB200X से कंपेयर करें तो CB150X की हाइट 805 मिमी से थोड़ी कम है । CB200X में सीट की हाइट 817 मिमी है। इसमें समग्र ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिमी प्लस है । इसके अलावा, CB150R में देखे गए समान 17-इंच मल्टी-स्पोक एलॉय को बेबी एडवेंचर टूरर पर अटैच किया गया है। गाड़ी को मौके पर रोकने के लिए आगे-पीछे के दोनों टायरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। नई Honda CB150X की कीमत लगभग ₹1.67 लाख से शुरू होती है।
ये भी पढ़ें-
Precautions while Driving : Bike हो या Car ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगा
एक और Start-up company ने लॉन्च किया सस्ता Electric Scooter, आपके लिए ये हैं Best option
GIIAS 2021: All New Ertiga का नया अवतार, नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MPV Car,
Yamaha YZF-R15 V4 : दिवाली बीतते ही New Sports Bike के बढ़ गए दाम, अब चुकानी होगी इतनी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts