- Home
- Auto
- Automobile News
- एक और Start-up company ने लॉन्च किया सस्ता Electric Scooter, आपके लिए ये हैं Best option
एक और Start-up company ने लॉन्च किया सस्ता Electric Scooter, आपके लिए ये हैं Best option
- FB
- TW
- Linkdin
Etrance Neo Electric Scooter लॉन्च
हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Pure EV ने मीडियम रेंज में Etrance Neo Electric Scooter लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 78,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इसके डिस्ट्रीब्युशन के लिए बेहतर प्रबंध किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के 20 राज्यों में 100 से डीलरों के पास उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस कंपनी ने अपना स्टोर शुरू किया है।
Etrance Neo Electric Scooter एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 60kmph तक की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kWH की लीथियम बैटरी दी गई है, जो BLDC मोटर के साथ अटैच है। यह एक छोटी बैटरी है, इसे बदला जा सकता है। Pure EV इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में दावा करती है कि स्कूटर फुल चार्ज होकर 120KM तक की रेंज (ECO मोड में) देगा।
Bounce कंपनी ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक मोपेड
बेंगलुरु की स्टार्टअप (startup) कंपनी Bounce ने एक इलेक्ट्रिक मोपेड लॉन्च करने के साथ बड़ा ऑफर देने का प्लान बनाया है। इसकी डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू कर दी जाएगी। स्कूटर के साथ कंपनी एक बड़ा ऑफर भी देने जा रही है। इस स्कीम के तहत आप बिना बैटरी के भी स्कूटर खरीद सकते हैं। कंपनी का स्कूटर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूटर में एक गोल ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दि गए हैं। स्कूटर में 2.1kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है। स्कूटर की कीमत का औपचारिक ऐलान दिसंबर के पहले हफ्ते में किया जा सकता है।
बिना बैटरी के खरीद सकते हैं स्कूटर
Bounce कंपनी की स्कीम के मुताबिक ग्राहक स्कूटर को बिना बैटरी के भी खरीद सकते हैं। कंपनी ऐसे ग्राहकों को किराए पर बैटरी उपलब्ध करायेगी है। ग्राहकों को बैटरी की पूरी कीमत नहीं चुकानी होगी, इसके स्थान पर बस उसका किराया देना होगा। कंपनी की मानें तो इस स्कीम से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 40 फीसदी तक कम हो जाएगी। ऐसा अनुमान है कि इस स्कूटर की कीमत 60-70 हजार रुपये हो सकती है । बाउंस एक स्कूटर रेंटल सर्विस देने वाली कंपनी है।
Ather 450X
Ather 450X के electric scooter को एक साल पहले लॉन्च किया गया था। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी की तरफ से आने वाला electric स्कूटर Ather 450X सिंगल चार्ज पर 116 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है। कीमत की बात करें तो इसे 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। वहीं इसमें 2.61kWh की बैटरी का दी गई है, जो 3 घंटे 35 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। ( फाइल फोटो)
Boom Motors की Corbett है सबसे मजबूत EV
Boom Motors ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉर्बेट (Corbett EV) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर (strong electric scooter) है। कंपनी की मानें तो यह EV एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देता है। इसकी अधिकतम स्पीड भी इसे खास बनाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 75 kmph है। कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 89,999 रुपये रखी है । इस स्कूटर की की बुकिंग(booking) शुक्रवार 12 नवंबर से शुरू हो गई है।
odysse Hawk Plus
odysse Hawk Plus में 170 किमी. तक की रेंज का दावा किया जा रहा है। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक, मोबाइल चार्जर, म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 109,600 रुपये (एक्स-शोरूम) है, इस स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट से 2 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं।
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर
Simple One स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसमें 4.8kWh की बैटरी है जो Ola स्कूटर की बैटरी से अधिक पावरफुल है। इको मोड में इस्तेमाल होने पर स्कूटर सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर की रेंज है। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph की है और यह सिर्फ 2.9 सेकेंड्स में ही 40kmph की स्पीड देता है। इसमें 4.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ये भी पढ़ें-
E-Amrit Web Portal : Electric Vehicle पर मिलेगी बड़ी Subsidy ! केंद्र सरकार के इस Portal पर मिलेगी
क्या आपने देखी है Toyota की Avanza 7-सीटर MPV, शानदार फीचर्स और धाकड़ लुक के दीवाने हुए लोग
Two wheelerमें भी आएगा Airbag, देखें कैसे बचाता है Driver और Rider की जान, जींस में एयरबैग का हो चुका
इस बड़ी कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Electric Scooter ! बुक करने के साथ मिल जाएगा Discount Offer