होंडा ने दिसंबर 2021 में 2.23 लाख स्‍कूटर और बाइक बेंची, पांच साल में की 2.5 करोड़ टू-व्‍हीलर की सेल

Published : Jan 05, 2022, 12:16 PM IST
होंडा ने दिसंबर 2021 में 2.23 लाख स्‍कूटर और बाइक बेंची, पांच साल में की 2.5 करोड़ टू-व्‍हीलर की सेल

सार

2021 में, होंडा (Honda) ने दक्षिण और उत्तर भारत में क्रमशः 1.5 करोड़ और 70 लाख कस्‍टमर क्रॉस को पार किया। इन क्षेत्रों में आगे बढ़ते हुए, होंडा ने गुजरात में 50 लाख, कर्नाटक में 40 लाख और राजस्थान में 20 लाख की बिक्री के मील के पत्थर हासिल किए।

ऑटो डेस्‍क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (Honda Motorcycle & Scooter) इंडिया ने दिसंबर 2021 की बिक्री की घोषणा की है। कंपनी की कुल बिक्री 223,621 यूनिट्स रही, जिसमें 210,612 घरेलू बिक्री और 13,009 निर्यात शामिल हैं। होंडा ने इस साल भारतीय बाजार (Indian Market) में 4 प्रीमियम उत्पाद- CBR650R, CB650R, CB500X और CB350RS लांच किए। कंपनी ने 2021 के लिए अफ्रीका ट्विन और गोल्डविंग मॉडल को भी अपग्रेड किया है।

इन गाड़‍ियों को किया लांच
होंडा ने H'ness CB350 एनिवर्सरी एडिशन पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन दो रंगों में लांच किया। इसने इंडिया बाइक वीक 2021 में अपने बहुप्रतीक्षित नियो स्पोर्ट्स कैफे से प्रेरित CB300R BSVI का भी अनावरण किया। जापानी कंपनी ने 180-200cc सेगमेंट में बिल्कुल नया CB200X लांच किया। Honda 2Wheelers India ने अपनी हॉट सेलिंग Grazia125 का Repsol Honda Team एडिशन और लोगों की पहली पसंद Activa125 का प्रीमियम एडिशन लांच किया।

5 सालों में ढ़ाई करोड़ सेल्‍स
होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने घरेलू बाजार में 5 करोड़ की कंयू‍लेटिव सेल्‍स का मील का पत्थर पार किया। जहां पहले 2.5 करोड़ ग्राहक 16 साल में जोड़े गए, वहीं अगले 2.5 करोड़ ग्राहक सिर्फ पांच साल में जोड़े हैं। 2021 में, होंडा ने दक्षिण और उत्तर भारत में क्रमशः 1.5 करोड़ और 70 लाख कस्‍टमर्स को क्रॉस किया है। होंडा ने गुजरात में 50 लाख, कर्नाटक में 40 लाख और राजस्थान में 20 लाख की बिक्री के मील के पत्थर हासिल किए। एक्टिवा 2.5 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच बनाने वाला भारत का पहला स्कूटर ब्रांड बन गया। Honda 2Wheelers India ने गुजरात के विट्ठलपुर (अहमदाबाद जिला) में अपने चौथे कारखाने से ग्‍लोबल इंजनों का निर्माण शुरू किया। कंपनी ने NAVi बाइक्स की 5000 से अधिक CKD किट Honda de मेक्सिको को भेजीं।

यह भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today, 05 Jan 2022: 80 डॉलर प‍हुंचा कच्‍चे तेल का भाव, फ्यूल प्राइस में नहीं हुआ बदलाव

दीपक कुमार और अजय कुमार चौधरी को बनाया गया आरबीआई का नया एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर

Gold And Silver Price Today: सोना 48 हजार रुपए के करीब, चांदी में गिरावट, फटाफट जानिए फ्रेश प्राइस

फ‍िर से रुलाने लगे प्‍याज और टमाटर के दाम, आलू की कीमत में भारी गिरावट

क्‍या मुकेश अंबानी के तीनों बच्‍चों में बंट जाएगा रिटेल, टेलीकॉम और ग्रीन एनर्जी बिजनेस, क्‍या है प्‍लानिंग
 

 

 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट