माता वैष्णो देवी जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी के इस स्टेशन पर 2 ट्रेनों का होगा stoppage

रेल यात्रियों को लम्‍भुआ से जम्मू, माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए बड़ी सुविधा होगी। वहीं बनारस और लखनऊ के यात्रियों को भी इससे लाभ मिलेगा। उत्तर रेलवे ने ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि इससे अब  यात्रियों की अधिक सुविधा मिलेगी। 6 जनवरी 2022 से लम्‍भुआ में ये दोनों ट्रेनें रूकेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 2:44 PM IST

ऑटो डेस्क, Indian Railways Update : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी को कई सौगात मिल रही हैं। सड़क मार्गो का विस्तार तो हो ही रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सुल्तानपुर (Sultanpur) इलाके के ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेल के निर्देशानुसार 12237 वाराणसी जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस (12237 Varanasi Jammu Express) और 20401 वाराणसी-लखनऊ एक्‍सप्रेस (20401 Varanasi-Lucknow Express) ये दोनों ट्रेनों का अब सुल्तानपुर के पास लम्‍भुआ (lambhua) में स्टॉपेज होगा । 

रेल यात्रियों को लम्‍भुआ से जम्मू, माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए बड़ी सुविधा होगी। वहीं बनारस और लखनऊ के यात्रियों को भी इससे लाभ मिलेगा। उत्तर रेलवे ने ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि इससे अब रेल यात्रियों की अधिक सुविधा मिलेगी। 6 जनवरी 2022 से लम्‍भुआ में ये दोनों ट्रेनें रूकेंगी। 

लम्‍भुआ स्‍टेशन पर दोनों ट्रेनों का टाइम टेबिल 

1. ट्रेन संख्या 12237 वाराणसी जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस, जम्मू की यात्रा के दौरान दोपहर 2.27 मिनट पर लम्‍भुआ स्‍टेशन पर एक मिनट का स्टॉपेज होगा।  इससे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू जाने वाले यात्रियों को सुल्तानपुर की बजाए अब लम्‍भुआ स्‍टेशन से ही ट्रेन मिल जाएगी। इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा। वहीं ट्रेन नंबर 2238 जम्‍मूतवी-वाराणसी एक्‍सप्रेस लौटने के दौरान सुबह 09.53 बजे फिर एक मिनट के लिए लम्‍भुआ स्‍टेशन पर रूकेगी। 

2.  ट्रेन संख्या 20401 वाराणसी-लखनऊ एक्‍सप्रेस का सुबह 07.41 बजे लम्‍भुआ स्‍टेशन पर एक मिनट का स्टॉपेज होगा। वहीं वापसी के दौरान ट्रेन संख्या 20402 लखनऊ-वाराणसी एक्‍सप्रेस रात्रि 08.11 बजे एक मिनट के लिए लम्‍भुआ स्‍टेशन पर रूकेगी। 

आरक्षण के लिए उपलब्ध होगा स्टेशन
यात्री 6 जनवरी से लम्‍भुआ स्‍टेशन से आरक्षण करवा सकेंगे। इस संबंध में भारतीय रेलवे ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं ट्विटर पर भी ये जानकारी शेयर की गई है। 

 6 जनवरी 2022 से रुकेगी ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार (Chief Public Relations Officer Deepak Kumar) की दी गई जानकारी के मुताबिक  ये दोनों ट्रेन  6 जनवरी 2022 से आगामी 6 महीने तक के लिए  लम्‍भुआ स्‍टेशन पर रुकेंगी। 6 महीने का समय को आगे की परिस्थितियों के मुताबिक बढ़ाया जा सकेगा। फिलहाल इसे प्रयोग के तौर पर स्टॉपेज बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें-

एलन मस्‍क फ‍िर बने 300 अरब डॉलर के मालिक, एक दिन में जोड़े 2.5 लाख करोड़ रुपए
दिवालिया होने की कगार पर पहुंचा Sri Lanka, चीन के फैलाए जाल में फंसा
कोविड ने किया कबाड़ा, शादी सीजन में 4 लाख करोड़ लगे दांव पर, लाखों लोगों का रोजगार होगा प्रभावित
Ola ने दिसंबर 2021 में मात्र 111 एस 1, एस 1 प्रो स्कूटर किए डिलेवर, FADA ने किया बड़ा खुलासा

Share this article
click me!