कौन हैं हैदराबाद के रॉयल नवाब नसीर खान, जिन्होंने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Published : Dec 15, 2022, 04:07 PM IST
कौन हैं हैदराबाद के रॉयल नवाब नसीर खान, जिन्होंने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

सार

नसीर खान भारत में मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर के पहले खरीदार हैं। हाल ही में ताज फलकनुमा पैलेस में उन्हें सुपरकार की डिलीवरी मिली है। उनके पास पहले से ही कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। महंगी कारों का वे शौक रखते हैं।

ऑटो न्यूज : हैदराबाद (Hyderabad) के एक बिजनेसमैन ने देश की सबसे महंगी कार खरीदी है। इस कार का नाम McLaren 765 LT स्पाइडर है। यह भारत की सबसे महंगी सुपरकार में से एक है। इस कार की कुल कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। इसे खरीदने वाले बिजनेसमैन का नाम नसीर खान है। वे McLaren 765 LT स्पाइडर के खरीदने वाले देश के पहले खरीदार हैं। आइए जानते हैं कौन हैं नसीर खान...

लग्जरी कारों का शौक रखते हैं नसीर खान
नसीर खान बिजनेसमैन हैं। उन्हें लग्जरी कारों का शौक है। उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है। उनकी गैराज में एक से बढ़कर एक कार है। नई कार McLaren 765 LT स्पाइडर वर्जन है, इस रेंज की यह सबसे महंगी कार बताई जा रही है। नसीर ने जो सुपरकार MSO Volcano खरीदी है, वह रेड शेड में है। कार स्पोर्टी लुक में है और गजब का नजर आ रही है।

रॉयल नवाब के पास एक से बढ़कर एक कार
नसीर खान के पास पहले से ही कई कारों का कलेक्शन है। इनमें रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक, लैम्बोर्गिनी, लैम्बोर्गिनी ऊरूस, फोर्ड मस्टैंग, फेरारी, मर्सिडीज बेंज जी-क्लास और जीएमसी जैसी एक से बढ़कर एक कार हैं। डुकाटी पेनिगेल वी4 जैसी सुपरबाइक भी नसीर खान के पास है। रॉयल नवाब नाम से जाने जाने वाले नसीर खान के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ये गाड़ियां देखने को मिलती हैं।

रॉल्स रॉयस के भी मालिक हैं नसीर खान
इस कार से पहले नसीर खान के पास सबसे महंगी कारों में रॉल्स रॉयस है। यह बेहतरीन कार Rolls-Royce Black Badge Cullinan है। इसकी ऑन-रोड कीमत 9 करोड़ रुपए से ज्यादा है। भारत में कुछ लोगों के पास ही यह कार है।

इसे भी पढ़ें
वाट्सएप पे इंडिया के चीफ का इस्तीफा : 120 दिन भी काम नहीं कर सके विनय चोलेट्टी, जानें क्यों

iPhone 14 के इस फीचर ने एक्सीडेंट के बाद बचाई पत्नी की जान, हादसा होते ही पति को भेजा मैसेज, जानें खासियत

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट