Royal Enfield Classic 350: मात्र 11 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं यह बाइक, जानिए कैसे

Published : Oct 21, 2022, 01:09 PM ISTUpdated : Oct 22, 2022, 10:48 AM IST
Royal Enfield Classic 350: मात्र 11 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं यह बाइक, जानिए कैसे

सार

Royal Enfield Classic 350 बाइक पर इन दिनों बम्पर ऑफर चल रहा है। इस फेस्टिव सीजन में ग्राहक इस बुलेट को मात्र 11 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं। जानिए कैसे...

ऑटो न्यूज. Royal Enfield Classic 350 Sale: त्योहार के इस सीजन में कई टू व्हीलर कंपनियां भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स लेकर आई हैं। इस बीच लोगों की पहली पसंद मानी जाने वाली Royal Enfield भी अपने ग्राहकों को भारी छूट दे रही है। इस छूट के चलते बाइक की बिक्री में इजाफा भी हुआ है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला क्लासिक मॉडल है। कंपनी के कुल  रेवेन्यू तक में इस बाइक का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। पिछले महीने ही रॉयल एनफील्ड की बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई जब कंपनी की 82,097 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल इसी समय तक हुई बिक्री की तुलना में 145 प्रतिशत ज्यादा है। इन 82,097 यूनिट में रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों की 27,571 यूनिट बेचीं।

मिल रहे हैं कई फाइनेंशियल विकल्प
बहरहाल सभी जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक का अपना अलग ही क्रेज है। हर कोई इसका दीवाना है पर चूंकी इसकी कीमत बहुत ज्यादा है इसलिए हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता। हालांकि, अगर आप इस बाइक के लिए क्रेजी है तो इस दिवाली एक नई क्लासिक 350 घर ले जाने के लिए आपको सिर्फ 11 हजार रुपए देने की जरूरत है। क्योंकि इस दिवाली कंपनी ने इस मोटरबाइक पर ग्राहकों के लिए कई सारे फाइनेंशियल  विकल्प दिए हैं।

तीन आसान EMI प्लान्स पर है उपलब्ध
बता दें कि कंपनी न सिर्फ आपको 11 हजार की डाउन पेमेंट पर बाइक घर ले जाने का मौका देती है बल्कि इसके साथ ही तीन अलग-अलग EMI पेमेंट ऑप्शन भी दे रही है। आप कितने लॉन्ग टर्म तक अपनी इस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का भुगतान करना चाहते हैं इस पर निर्भर करते हुए आप 60 महीने, 48 महीने और 36 महीने की ईएमआई में से किसी एक को चुन सकते हैं। जहां 60 महीने वाले प्लान की EMI 4,557 रुपए है वहीं 48 महीने वाले प्लान की EMI 5,341 रुपए है। इसके साथ ही 36 महीने वाले प्लान में आपको 6,666 रुपए की EMI भरनी होगी।

1.90 से लेकर 2.21 लाख  रुपए है शोरूम प्राइस
बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349.34 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो  की अधिकतम पावर देता है। इसमें रियर और फ्रंट दोनों में ही डिस्क ब्रेक ऑफर किए जाते हैं। वहीं इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13L है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.90 लाख रुपए से लेकर 2.21 लाख  रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) तक है।

ये भी पढ़ें...

Amazon Great Indian Festival: यहां मिल रही है एप्पल मैकबुक से लेकर गूगल पिक्सल पर शानदार छूट

ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के दाम में घर ले आएं ये स्मार्ट टीवी, यहां जानिए कहां मिल रहे हैं धमाकेदार डिस्काउंट

मात्र 15,799 रुपए में यहां बुक कर सकते हैं JioBook, सिम कार्ड लगाकर भी कर सकते हैं यूज

7 दिन में 4 लाख यूनिट बिकने के बाद बेस्ट सस्ता स्मार्टफोन बना POCO C31, जानिए कैसा है 8 हजार रुपए वाला यह फोन

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम