Indian Railways : Cyclone Jawad की वजह से रेलवे ने कैंसिल की 75 से अधिक ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways : Cyclone Jawad की वजह से  75 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। ट्रेनों के सस्पेंड किए जाने की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपब्ध कराई गई है। इस खबर में पूरी लिस्ट देखी जा सकती है। वहीं हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन करके आप अपनी ट्रेन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ऑटो डेस्क, Cyclone Jawad Updates : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) के खिलाफ मुकम्मल तैयारियां की जा रही हैं। इससे निपटने राज्य और केंद्र सरकारें हाई अलर्ट मोड पर हैं। जवाद के आज यानि 4 दिसंबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना है। वहीं भारतीय रेलवे ने इस रुट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन कैंसिल करने का फैसला किया है। इस रूट की कई ट्रेनें 4 और 5 दिसंबर को संचालित नहीं होंगी। रेलवे ने 75 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। ट्रेनों के सस्पेंड किए जाने की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपब्ध कराई गई है।  हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

4 दिसंबर को कुल 36 ट्रेनों को निरस्त किया गया

Latest Videos

आज यानि 4 दिसंबर को कुल 36 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इनमें 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ,18047 हावड़ा-वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस, 18420 पुरी एक्सप्रेस,18409 हावड़ा-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल,18045 हावड़ा- हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, 12841 हावड़ा से चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, 22877 हावड़ा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस,  12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 18532 विशाखापत्तनम-पलासा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

5 दिसंबर को कुल 38 ट्रेनें निरस्त
वहीं कल यानि 5 दिसंबर को कुल 38 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इनमें 22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटर सिटी एक्सप्रेस ,  17015 भुवनेश्वर-सिकंदराबाद विशाखा एक्सप्रेस , 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस,18531 पलासा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 18463 भुवनेश्वर-बैंगलोर प्रशांति एक्सप्रेस , 12845 भुवनेश्वर-बैंगलोर कैंट एक्सप्रेस, 22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटर सिटी एक्सप्रेस, 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस, 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस , 22871 भुवनेश्वर-तिरुपति एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं। वहीं 6 दिसंबर को 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। 

NDRF की 64 टीम तैयार

बता दें कि तूफान से निपटने नेशनल डिसास्टर रेस्पांस फोर्स (NDRF) की 64 टीम तैयार रखी गई हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने आशंका जताई है कि इस दौरान 100 से 110Km की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तूफान के कारण भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में स्कूल-ट्रेनें और दूसरे कार्यक्रम बंद और निरस्त कर दिए गए हैं।  चक्रवात जवाद के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के तीन ज़िलों विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में 11 NDRF, 5 SDRF, 6 तटरक्षक बल, 10 समुद्री पुलिस दल तैनात किए गए हैं। अभी तक इन ज़िलों के निचले इलाकों से 54,008 लोगों को निकाला गया है।

तूफान का केंद्र

IMD के अनुसार, तूफान बंगाल के पश्चिम-मध्य खाड़ी में विशाखापत्तनम से लगभग 230 किमी दक्षिण पूर्व, गोपालपुर से 340 किमी दक्षिण, पुरी से 410 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और पारादीप से 490 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। इसके धीरे-धीरे कमजोर होने और अगले 12 घंटों के दौरान लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। फिर ओडिशा तट के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर 5 दिसंबर दोपहर के आसपास पुरी के पास एक गहरे अवसाद(deep depression) के रूप में पहुंचने की संभावना है। इसके और कमजोर होने और पश्चिम बंगाल तट की ओर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।
वहीं कोहरे (fog) की वजह सेइस बार अयोध्या-लखनऊ (ayodhya-lucknow) रेल मार्ग (train route) पर चलने वाली 20 ट्रेनों को मार्च माह तक के लिए निरस्त किया गया है। पहले से हो चुके रिजर्वेशन पर फंड रिफंड किया जाएगा।

कोहरे की वजह से इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
 वाराणसी-बरेली (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
बरेली-वाराणसी (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
लखनऊ-छपरा (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
छपरा-लखनऊ (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
छपरा-फरुखाबाद (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
फरुखाबाद-छपरा (डेली) 03 दिसंबर से 02 मार्च तक
कामाख्या-भगत की भवानी (वीकली) 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक
भगत की भवानी-कामाख्या (वीकली) 08 दिसंबर से 02 मार्च तक
ड्रिब्रूगढ़-अमृतसर (वीकली) 09 दिसंबर से 24 फरवरी तक
अमृतसर-ड्रिब्रूगढ़ (वीकली) 11 दिसंबर से 26 फरवरी तक
दिल्ली-आजमगढ़ (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
आजमगढ़-दिल्ली (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
धनबाद-फिरोजपुर (डेली) 03 दिसंबर से 25 फरवरी तक
फिरोजपुर-धनबाद (डेली) 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक
मऊ-आनंद बिहार (वीकली) 07 दिसंबर से 22 फरवरी तक
आनंद बिहार-मऊ (वीकली) 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक
पटना-कोटा (डेली) रूट डायवर्ट
कोटा-पटना (वीकली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
टाटा-अमृतसर (वीकली) 30 नवंबर से 01 मार्च तक
अमृतसर-टाटा (वीकली) 02 दिसंबर से 03 मार्च तक निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price, 4 Dec 2021, आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के दामों में क्या हुआ बदलाव, यहां देंखें
खुशी से झूम उठेगा आपका बच्चा, Tesla ने लॉन्च की चाइल्ड स्पेशल Electric bike, कीमत 1.42 लाख
Auto sector सहित Electronics industry को भारी नुकसान, Parliament में केंद्रीय मंत्री ने बताया
2021 India Bike Week : Honda की ये दो दमदार मोटर साइकिल धूम मचाने को तैयार, देखें इसका दमदार इंजन 
रूस की हथियार बनाने वाली कंपनी ने डिजाइन की 3 पहियों की Electric car UV-4, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts