लॉकडाउन के बीच मारुति के मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन शुरू, 50 दिन बाद बन रही है पहली कार

लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में मारुति सुजुकी की एक भी कार नहीं बिकी है। ऐसा पहली बार हुआ कि अप्रैल में मारुति सुजुकी ने एक भी गाड़ी नहीं बेची। 

नई दिल्ली.  लॉकडाउन 17 मई को खत्‍म होने वाला है लेकिन इससे पहले ऑटो कंपनियों का कामकाज ट्रैक पर आने लगा है। बीते कुछ दिनों में हुंडई समेत कई ऑटो कंपनियों ने अपने प्‍लांट शुरू कर दिए हैं। अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपने मानेसर प्‍लांट में परिचालन शुरू कर दिया है।

बता दें कि मारुति के मानेसर और गुरुग्राम प्‍लांट में परिचालन 22 मार्च से निलंबित कर दिया गया था। इस लिहाज से 50 दिन बाद पहली बार मानेसर के प्‍लांट में कार प्रोडक्‍शन का काम हो रहा है।

Latest Videos

50 दिन बाद पहली कार की तैयारी शुरू

मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मानेसर प्‍लांट में उत्पादन शुरू हो गया है और पहली कार मंगलवार को तैयार हो रही थी।’’ उन्होंने कहा कि इस समय 75 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सिंगल शिफ्ट के आधार पर परिचालन किया जा रहा है। पूरी क्षमता के साथ कामकाज कब तक शुरू होगा, इस बारे में पूछने पर भार्गव ने कहा कि यह सरकार के नियमों पर निर्भर करेगा।

गुरुग्राम प्‍लांट अभी भी बंद

हालांकि मारुति का गुरुग्राम प्‍लांट अब भी बंद है। इसके शुरू होने के बारे में भार्गव ने कहा, ‘‘वहां काम शुरू होगा, लेकिन अभी नहीं।’’ आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने 22 अप्रैल को कंपनी को मानेसर प्‍लांट फिर शुरू करने की अनुमति दी थी, लेकिन कंपनी ने कहा था कि वह तभी परिचालन शुरू करेगी, जब उत्पादन की निरंतरता और वाहनों की बिक्री संभव होगी।

अप्रैल में नहीं बिकी थी एक भी कार

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में मारुति सुजुकी की एक भी कार नहीं बिकी है। ऐसा पहली बार हुआ कि अप्रैल में मारुति सुजुकी ने एक भी गाड़ी नहीं बेची। बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है। अगर मार्च की बात करें तो मारुति की बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 83,792 इकाई रह गई थी। हालांकि, लॉकडाउन में ढील के बाद मारुति सुजुकी ने अब कारों की बिक्री शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य