देशभर में कोरोना के चलते 3 मई तक लॉकडाउन है जिसके चलते सारे काम बंद हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को मानेसर प्लांट शुरू करने की दे दी है
ऑटो डेस्क: देशभर में कोरोना के चलते 3 मई तक लॉकडाउन है जिसके चलते सारे काम बंद हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को मानेसर प्लांट शुरू करने की दे दी है। प्रदेश सरकार ने फिलहाल इसे सीमित कर्मचारियों के साथ एक पारी में चलाए जाने की इजाजत दी है।
हालांकि, कंपनी का कहना है कि वह प्लांट तभी शुरू करेगी, जब उसे लगेगा कि उत्पादन लगातार जारी रखा जा सकता है और तैयार कारों की बिक्री की जा सकेगी।
क्या है दिक्कत
कंपनी का कहना है कि वो उत्पादन तभी शुरु करेगी जब वाहनों की बिक्री भी सही ढंग से शुरू होगी। इस समय देश के सभी डीलरिशप पर ताले लगे हुए हैं और वाहनों की बिल्कुल न के बराबर है। ऐसी स्थिति में यह अभी संभव नहीं है कि कंपनी अपने प्रोडक्शन को फिर से शुरू करे। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कंपनी को निर्देशित किया है कि वो सिंगल फेज में वाहनों का प्रोडक्शन शुरु करे। इस दौरान प्लांट में केवल 4,696 कर्मचारियों को ही काम करने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है।
इतनी है मानेसर प्लांट की क्षमता
बता दें कि, कंपनी के हरियाणा स्थित दो संयंत्र की क्षमता प्रति वर्ष 15.5 लाख वाहन तैयार करने की है। कंपनी के इन दोनों प्लांट्स में 22 मार्च से कोरोना के चलते काम बंद है। कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा था लेकिन इसकी समयसीमा अब बढ़ाकर तीन मई तक कर दी गई है। हालांकि लॉकडाउन की बढ़ाई गई अवधि में चुनिंदा क्षेत्रों को ढील दी गई है।
(फाइल फोटो)