पेट्रोल की तरह बढ़ रहे Maruti कारों के दाम, पांचवी बार हुआ इजाफा, Baleno, WagonR के लिए चुकाने होंगे इतने दाम

मारुति सुजुकी ने कहा है कि बढ़ी हुई कीमतें आज यानि 18 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। कंपनी ने इनपुट लागत बढ़ने की वजह से कीमतें  बढ़ाने का फैसला किया है। अब से मारुति की कारों की एक्स-शोरूम कीमत औसतन 1.3 प्रतिशत अधिक होगी।
 

ऑटो डेस्क, Maruti Suzuki hikes prices of cars again : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को एक बार फिर अपनी कारों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी का ऐलान किया  है। कंपनी ने पिछले साल से पांचवीं बार दाम बढ़ाए हैं। ये इजाफा भारतीय ग्राहकों के लिए मौजूदा मॉडलों की विभिन्न कैटेगिरी में किया गया है। मारुति सुजुकी ने कहा है कि नवीनतम मूल्य वृद्धि, आज से प्रभावी कर दी गई है, इनपुट लागत में बढ़ोतरी की वजह कीमतें बढ़ाना जरुरी हो गया था। अब से मारुति की कारों की एक्स-शोरूम कीमत औसतन 1.3 प्रतिशत अधिक होगी।

5 बार बढ़ाए दाम
पिछले साल जनवरी से मारुति सुजुकी ने अपने मॉडलों की कीमतों में कम से कम पांच बार बढ़ोतरी की है। कुल मिलाकर, इन पिछली पांच तिमाहियों में मारुति कारों की कीमतों में लगभग नौ फीसदी का इजाफा हो चुका है।  मारुति सुजुकी ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस (Alto to S-Cross) तक के मॉडल के साथ भारत में छोटी कार सेगमेंट में सबसे आगे है।

Latest Videos

मटेरियल  लागत बढ़ने की बताई वजह
मारुति ने पहले ही कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे। 6 अप्रैल को, कार निर्माता ने एक नियामक फाइलिंग ( regulatory filing) जारी की थी जिसमें कहा गया था कि विभिन्न इनपुट कास्ट में वृद्धि के कारण उसके वाहनों की लागत पर विपरीत असर पड़ रहा है। मारुति सुजुकी ने कहा था, "पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत लगातार बढ़ रही है। इसलिए, कंपनी के लिए अतिरिक्त लागतों का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है। 

मारुति वर्तमान में भारत की टॉप कार प्रोडक्शन कंपनी है।  स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर, वैगनआर (Swift, Baleno, Dzire, WagonR) जैसी कारें देश भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं।

 XL6 MPV फेसलिफ्ट वर्जन कर रही लॉन्च
मारुति सुजुकी नए सेलेरियो से शुरू होने वाले सेगमेंट की कारों का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने में लगी हुई है।  मारुति सुजुकी ने पिछले हफ्ते न्यू जनरेशन अर्टिगा को ₹8.35 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं कंपनी इस हफ्ते बुधवार को मारुति एक्सएल6 एमपीवी ( XL6 MPV) का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करेगी। इस साल, मारुति ने हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस ( Hyundai Creta and Kia Seltos) को टक्कर देने के लिए नई विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza ) और एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की भी योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें-
Maruti Suzuki अपनी सभी कारों का पेश करेगी इलेक्ट्रिक वेरिएंट ! Hyundai, Tata से होगा मुकाबला
Maruti Ertiga vs Kia Carens: देखें कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी जानकरी
Maruti Suzuki Ertiga 2022 का सीएनजी वेरिएंट देगा जबरदस्त माइलेज, MPV की कीमत 8.35 लााख

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग