देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) ने 23 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है।
ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) ने 23 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। अब कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक मिली थी।
2005 में हुई थी लॉन्च
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट (Swift) को साल 2005 में लॉन्च किया था। यह कार कुल 15 साल में 32 लाख यूनिट बिकी। इस कार का बाजार में मौजूद मॉडल ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। पहली 5 लाख यूनिट सेल होने में इसे 5 साल का समय लगा। वहीं, अगले 3 साल में यह कार 5 लाख यूनिट सेल हुई। इसके बाद अगले 4 साल में यह कार 8 लाख यूनिट बिकी। पिछले साल 2020 में कंपनी ने इस कार की 160,700 यूनिट की सेल की।
आने वाला है स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन
इस साल मारुति सुजुकी स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है, जिसकी झलक हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखने को मिली थी। मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी इसमें नई ग्रिल, डुअल टोन एक्स्टीरियर और नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम देने जा रही है। इसके अलावा और भी कई लेटेस्ट फीचर्स हो सकते हैं।
पिछले साल आई थी इंटरनेशनल मार्केट में
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन इंटरनेशनल मार्केट में साल 2020 में ही लॉन्च कर दिया गया था। अब इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। इस वर्जन में मारुति सुजुकी स्विफ्ट में नई अलॉय व्हील्स दी जा सकती है।