
ऑटो डेस्क। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) जनवरी 2021 में अपनी एसयूवी MG Hector Plus 6 Seater का नया वेरियंट MG Hector Plus 7 Seater लॉन्च करने वाली है। इसकी टक्कर महिंद्रा की New Mahindra XUV500 और टाटा मोटर्स की Tata Gravitas से हो सकती है। फिलहाल भारत में MG की MG Hector, MG ZS EV, MG Hector Plus 6 Seater और MG Gloster जैसी कारें काफी पसंद की जा रही हैं।
कीमत
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) इसी साल फेस्टिवल सीजन में 7 सीटर एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका। अब एमजी की यह कार जनवरी 2021 में लॉन्च होने वाली है। फिलहाल, भारत में एमजी हेक्टर प्लस 6 सीटर की कीमत 13.73 लाख रुपए से लेकर 18.68 लाख रुपए तक है। माना जा रहा है कि MG Hector Plus 7 Seater की कीमत 6 सीटर मॉडल से एक लाख रुपए ज्यादा से शुरू हो सकती है।
इंजन
एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर (MG Hector Plus 7 Seater) हेक्टर प्लस 6 सीटर की तरह ही 3 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च की जा सकती है। 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के साथ यह इंजन 143bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और डीटीसी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। वहीं, 2.0 लीटर डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करेगी।
सेफ्टी फीचर्स
एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर (MG Hector Plus 7 Seater) की सीट पोजिशन में 6 सीटर के मुकाबले कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें सेकंड रो में 60:40 के रेश्यो में सीटें रहेंगी। वहीं, थर्ड रो की सीटें स्लाइडिंग फीचर्स के साथ होंगी। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाले 10.4 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पावर अडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, ड्राइवर सीट, स्मार्ट स्वाइप फंक्शन के साथ पावर्ड टेल गेट, 8 कलर एम्बियंट लाइटिंग, पैनोरेमिक सनरूफ, कनेक्टेड व्हीकल टेक्नॉलजी, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, एबीएस, ईएससी, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट समेत कई मॉडर्न फीचर्स हैं।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.