New Generation Brezza का लुक आया सामने, Instagram पर शेयर की गई तस्वीरें, देखें इसके फीचर्स

New Generation Brezza में एक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब Dual-pod projector headlamp setup ऑफर किया गया है। फॉग लैंप्स को अब रेक्टेंगल शेप दिया गया है। एसयूवी में LED DRL भी इंटीग्रेट किए जाएंगे।

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) नए एसयूवी की पूरी रेंज मार्केट में लाने वाली है। मारूति के बेड़े में न्यू जेनेरेशन ब्रेजा (New Generation Brezza), बलेनो को मॉडल के क्रॉसओवर वेरिएंट और एक मिड साइज एसयूवी को मारूति जल्द ही लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक नए मॉडल का नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा होगा। नई ब्रेजा के साथ एसयूवी का एक्सटीरियर लुक बदला गया है, इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।  इंस्टाग्राम पेज carversalpro ने मारुति ब्रेजा की रेंडर पिक्स शेयर की हैं। 
 

एक्सटीरियर  फीचर्स
न्यू-जेनरेशन ब्रेजा में एक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप (Dual-pod projector headlamp setup) ऑफर किया गया है। फॉग लैंप्स को अब रेक्टेंगल शेप दिया गया है। एसयूवी में LED DRL भी इंटीग्रेट किए जाएंगे। इसकी सिंगल स्लेट ग्रिल में दो यू आकार के chrome insert दिए जाएंगे। इसके साथ ही नया डुअल-टोन फ्रंट बम्पर, फॉग लाइट, और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग (Dual-tone front bumper, fog lights and black body cladding) होगी। इसके साइड प्रोफाइल में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, नई रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स भी दिए जाएंगे।

इंटीरियर भी होगा जोरदार
ब्रेजा में इस बार सनरूफ भी दिया जाएगा । इसमें कनेक्टिविटी तकनीक, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और ऑटोमैटिक AC दिया जाएगा।  फ्री-स्टैंडिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इसमें दिया जाएगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वॉयस रिकग्निशन को सपोर्ट करेगा। 

इंजन और पावर
नई ब्रेज़ा में मौजूदा मॉडल की तरह 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। एसयूवी में 12v स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑफर किया गया है, ये अधिकतम 104 bhp की पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से अटैच किया गया है। स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन में आइडल स्टार्ट स्टॉप, टॉर्क असिस्ट और ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन जैसे फीचर्स हैं।
कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने बनाया था रिकॉर्ड 
बिक्री के मामले में बीते साल इसी समय  Vitara Brezza ने नया रिकॉर्ड बनाया था। विटारा ब्रेजा ने अपनी कैटेगरी में सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल का आंकड़ा पार किया था।  कंपनी ने इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। यह कार 5 कलर ऑप्शन ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज में एवेलेबल है।

BS6 नॉर्म्स के चलते बंद किया था डीजल इंजन वेरियंट
मारुति सुजुकी की यह कार पहले डीजल इंजन के साथ आती थी। देश में BS6 नॉर्म्स लागू हो जाने के बाद कंपनी ने कार का डीजल इंजन वेरियंट बंद कर दिया। डीजल इंजन कार 1.3 लीटर DDis इंजन के साथ आती थी। यह 89bhp पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। दिल्ली में मौजूदा मॉडल की एक्स शो रूम में इसकी शुरुआती कीमत  7,61500 रुपए है। बता दें कि मारूति अब केवल पेट्रोल,सीएनजी और इलेक्ट्रिक इंजन बेस्ड गाड़ियों पर ही फोकस कर रही है। 
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Price in India : कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, सरकारी कंपनियां पुराने रेट पर अड़ी
Winter में आपकी गाड़ी भी Start होने में करती है नखरे, नोट करे लें ये Tips, वाहन और आप दोनों रहेंगे
TVS ने Apache RTR पर दिया जोरदार ऑफर, 319 की EMI पर ले जाएं घर, देखें इसके शानदार फीचर्स
देश की सबसे किफायती 7 सीटर कार,कीमत 5.5 लाख रुपये, कंपनी दे रही 60 हजार का डिस्काउंट
Skoda की इस अपकमिंग एसयूवी की क्यों हो रही इतनी चर्चा, देखें दमदार इंजन और इसके फीचर्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts