
ऑटो डेस्क: ओला ई-स्कूटर (Ola E-Scooter) का इंतजार करने वालों कस्टमरों को लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने 15 अगस्त को अपना मोस्ट अवेडेट ई स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को 2 वैरिएंट में पेश किया गया है। ई-स्कूटर S1 की कीमत 99,999 रुपये में और S1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये है। हालांकि, अलग-अलग राज्यों की सरकार इसपर सब्सिडी भी देगी। आइए आपको बताते हैं, इस शानदार गाड़ी के बारे में...
दमदार फीचर्स से लैस है OLA e-scooter
ओला ई-स्कूटर को 10 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, यलो, रेड, ब्लू और इनके शेड्स शामिल हैं। सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 181 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड भी 115 किलो मीटर प्रति घंटा है। यह मात्र 5 सेकंड में 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। चार्जिंग के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कंपनी 400 शहरों में 1 लाख से ज्यादा लोकेशन या टचपॉइंट्स पर हाईपरचार्जर लगाएगी। S1 ई-स्कूटर क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ आता है। इसमें ऑटो लॉक और अनलॉक फीचर भी है।
अक्टूबर में होगी गाड़ी की डिलेवरी
कंपनी ने 15 जुलाई से इसकी प्री-बुकिंग 499 रुपए में शुरू की थी। वहीं, ई-स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के गैराज में आई है एक और धांसू विंटेज कार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
Hero Motorcorp ने किया ये कारनामा, गिनीज बुक में दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.