Ola ने दिल्ली सरकार के साथ मिलाया हाथ, नॉन कोरोना मरीजों को मिलेगी फ्री कैब सर्विस

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कोरोना मरीजों के अलावा जो दूसरे बीमारियों से ग्रसित रोगी है उन्हें भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल जाने की सुविधा तक नहीं मिल रही है

ऑटो डेस्क: कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कोरोना मरीजों के अलावा जो दूसरे बीमारियों से ग्रसित रोगी है उन्हें भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल जाने की सुविधा तक नहीं मिल रही है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने ओला टैक्सी के साथ भागीदारी की है। जो गैर कोरोना मरीजों को अस्तपाल पहुंचाने के लिए मुफ्त सेवा देगी। इसके तहत ओला मरीजों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाने के लिए कैब सेवा उपलब्ध कराएगी।

जरूरत हप तो वह 102 नंबर पर डायल कर 

Latest Videos

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि यदि किसी नागरिक को गैर-कोविड चिकित्सकीय जरूरत के लिए परिवहन की जरूरत है तो वह 102 नंबर पर डायल कर सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम मरीज के लिए एक कैब आवंटित करेगी। मरीज को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाया जाएगा। 

कंपनी ने कहा कि वह ऐसे मरीजों जिन्हें कोविड-19 संक्रमण नहीं है, उन्हें परिवहन सुविधा उपलब्ध करा रही है। इनमें जांच, डायलिसिस, कीमोथेरेपी के अलावा चोट लगने की वजह से घायल मरीज शामिल हैं।

प्रशिक्षित चालकों द्वारा किया जाएगा परिचालन 

ओला ने कहा कि वह मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा अनुभव उपलब्ध करा रही है। ओला कैब के चालकों के पास सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण मसलन मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध है। इस तरह की सेवाओं का परिचालन करने वाले विशेष रूप से प्रशिक्षित चालकों द्वारा किया जा रहा है।

पहले भी की है मदद 

बता दें कि Ola ने देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे 8 करोड़ रुपये कोरोना वायरस रिलीफ फंड में डोनेट किया है। इसके अलावा Ola ने  कर्नाटक में सरकार और डॉक्टरों के आवागमन और कोरोना वायरस महामारी की रोकथामी से जुड़ी गतिविधियों के लिए 500 गाड़ियां दी है।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts