TVS Wego भारतीय बाजार से आउट, कंपनी ने इस वजह से लिया फैसला

Published : Apr 23, 2020, 05:43 PM IST
TVS Wego भारतीय बाजार से आउट, कंपनी ने इस वजह से लिया फैसला

सार

110 CC 110 cc वाला TVS Wego को कंपनी ने करीब 10 साल पहले लॉन्च किया गया था। उस वक्त यह मॉडल ब्रांड के लिए काफी लोकप्रिय था। लेकिन Jupiter और Ntorq जैसे पॉपुलर ब्रांड आने के बाद Wego की बिक्री पर असर पड़ा रहा था जिसके बाद कंपनी ने अब इसे भारतीय बाजार से हटाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली. भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी TVS ने भारतीय बाजार में अपने Wego स्कूटर को बंद कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है। हालांकि TVS अपने इस स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग जारी रखेगा और BS4 स्पेसिफिकेशन्स के साथ चुनिंदा बाजार में निर्यात करेगा। इससे पहले भी कंपनी कई मॉडल्स को हटा चुकी है।

इसे TVS ने 10 साल पहले लॉन्च किया था

110 CC 110 cc वाला TVS Wego को कंपनी ने करीब 10 साल पहले लॉन्च किया गया था। उस वक्त यह मॉडल ब्रांड के लिए काफी लोकप्रिय था। लेकिन Jupiter और Ntorq जैसे पॉपुलर ब्रांड आने के बाद Wego की बिक्री पर असर पड़ा रहा था जिसके बाद कंपनी ने अब इसे भारतीय बाजार से हटाने का फैसला किया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में होते रहेगी निर्यात

वहीं अगर 110 cc वाले स्कूटर्स को भारतीय बाजार के हिसाब से देखा जाए तो इस रेज की सभी स्कूटरों को कंपनियां अपडेट कर चुकी हैं। ऐसे में TVS Wego को बंद होना ही था। अब कंपनियां 125 cc सेगमेंट वाले स्कूटर्स पर ज्यादा फोकस कर रही हैं।

फिलहाल, भारतीय बाजार में 110 cc सेगमेंट में TVS Jupiter, Honda Activa 6G और Hero Pleasure Plus मौजूद हैं। अब TVS मोटर कंपनी Wego को भले ही भारतीय बाजार में ना बेचे, लेकिन दूसरे अंतर्राष्ट्रीय बाजार जहां BS4 लागू है, वहां निर्यात करने के लिए भारत में इसे बनाना जारी रखेगी।

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम