फेस्टिव सीजन में Renault का शानदार ऑफर, 1 लाख रुपए तक सस्ती मिल रही हैं कारें

Published : Oct 12, 2020, 03:56 PM ISTUpdated : Oct 12, 2020, 03:57 PM IST
फेस्टिव सीजन में Renault का शानदार ऑफर, 1 लाख रुपए तक सस्ती मिल रही हैं कारें

सार

फेस्टिव सीजन में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर अच्छे-खासे ऑफर दे रही हैं। ऑटो कंपनियां भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। Renault अक्टूबर महीने में अपनी कारों पर काफी डिस्काउंट दे रही है।

ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर अच्छे-खासे ऑफर दे रही हैं। ऑटो कंपनियां भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। Renault अक्टूबर महीने में अपनी कारों पर काफी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी Renault Duster Facelift पर 1 लाख रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber)
कंपनी रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) पर अक्टूबर मे 39,000 रुपए तक की छूट दे रही है। यह 7 सीटर कार है। इसमें 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 9,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

​रेनॉ क्विड (Renault KWID)
यह कंपनी की छोटी हैचबैक बजट कार है। इस कार पर अक्टूबर में 49,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। यह एक अच्छी कार मानी जाती है। भारत में इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी S- प्रेसो, डैटसन रेडिगो और मारुति सुजुकी ऑल्टो जैसी कारों से होती है।

रेनॉ डस्टर फेसलिफ्ट (Renault Duster Facelift)
रेनॉ की इस कार पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। कंपनी अक्टूबर महीने में इस कार पर 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कार की टक्कर किआ सेल्टॉस, हुंडई क्रेटा, निसान किक्स और मारुति सुजुकी S क्रॉस जैसी कारों से होती है। 
 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम