
ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के कुछ मॉडलों में खराबी आ गई है। इस बात का खुलासा खुद रॉयल एनफील्ड ने किया है। इग्निशन कॉइल में मिसफायरिंग के कारण गाड़ी की परफार्मेंस रिपोर्ट में कमी आई है। रॉयल एनफील्ड ने बताया है कि, दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच एक्सटर्नल सप्लायर से सोर्स किए गए पार्ट्स को कंपनी ने अलग कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- एक बार चार्ज करने पर 470KM चल सकती है JAGUAR की ये नई कार, जानें और भी खासियतें
रॉयल एनफील्ड ने कहा कि खराबी को ठीक करने के लिए कंपनी काम कर रही है। कुछ सिलेक्टेड मॉडल्स को रिकॉल किया जा रहा है। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि, ये दिक्कत सिर्फ कुछ मोटर साइकिल में आई है। कंपनी क्लासिक, बुलेट, मीटियर और दूसरे मॉडल्स शामिल हैं। 2,36,966 मोटरसाइकिल्स को रिकॉल कर रही है।
खराब पार्ट को रिप्लेस किया जाएगा
कंपनी ने दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच रॉयल एनफील्ड बनाई है उन मोटरसाइकिल को रिकॉल किया है। जनवरी और अप्रैल 2021 के बीच बनाई गई क्लासिक और बुलेट की मोटरसाइकिल को भी रिकॉल किया है। इन गाड़ियों भारत, थाईलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया में बेचा गया था। कंपनी लोकल डीलरशिप कस्टमर तक उनके व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर को देखकर उनसे कॉन्टैक्ट करेगी।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.