टाटा मोटर्स की इन कारों में मिल रहा डिस्काउंट, 65 हजार तक की मिलेगी छूट

Published : May 17, 2021, 06:22 PM IST
टाटा मोटर्स की इन कारों में मिल रहा डिस्काउंट, 65 हजार तक की मिलेगी छूट

सार

कोरोना का असर इस बार छोटे शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी जिस कारण इस सेक्टर को रिकवर होने में टाइम लगेगा। ऐसे में टाटा मोटर्स ने अपनी कई गाड़ियों की कीमत में कमी की है।


ऑटो डेस्क. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोग जहां घरों में कैद हैं। वहीं, कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। आर्थिक नुकसान का असर ऑटो सेक्टर भी देखने को मिल रहा है। वायरस के कारण वाहनों के सेल्स के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी फर्क पड़ा है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के अनुसार, कोरोना का असर इस बार छोटे शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी जिस कारण इस सेक्टर को रिकवर होने में टाइम लगेगा। ऐसे में टाटा मोटर्स ने अपनी कई गाड़ियों की कीमत में कमी की है।

इसे भी पढ़ें- कोविड-19: लॉकडाउन में ग्राहकों के सपोर्ट में ये कंपनी, 2 महीनों के लिए बढ़ाई वारंटी और फ्री सर्विस

टाटा मोटर्स ने अपनी कई गाड़ियों पर 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।  टाटा टियागो ( tata tiago) की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है। टाटा की तरफ से इसपर 15000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- दो इंजन, 7 स्पीड गियर बॉक्स, इन फीचर्स से लेस है Skoda की नई कार, इंटरेस्टिंग है इसका नाम

टाटा की नेक्सॉन (Tata Nexon) की कीमत में भी छूट दी जा रही है। कंपनी की तरफ से इस कार के डीजल वर्जन पर ही डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसकी शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये है। कंपनी इसपर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस है। Tata Harrier में कंपनी की तरफ से इस 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इस कार में कुल 65000 की छूट है। 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम