- Home
- Auto
- Automobile News
- दो इंजन, 7 स्पीड गियर बॉक्स, इन फीचर्स से लेस है Skoda की नई कार, इंटरेस्टिंग है इसका नाम
दो इंजन, 7 स्पीड गियर बॉक्स, इन फीचर्स से लेस है Skoda की नई कार, इंटरेस्टिंग है इसका नाम
- FB
- TW
- Linkdin
अगर Skoda Kushaq के नाम के अर्थ के बारे में बात की जाए तो इसका मतलब राजा या सम्राट को दर्शाना है। इस कार का 95 प्रतिशत हिस्सा भारत में ही बनेगा।
इस खास वजह से रखा गया कार का नाम 'कुशक'
स्कोडा की इस नई कार का कुशक नाम रखने के पीछे कंपनी की ओर से खास वजह बताई गई है। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि संस्कृत दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। ये अभी भी भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं में से एक है। ऐसे में ये कंपनी के भारतीय परंपरा के साथ जुड़ाव को दिखाती है। वहीं, कार का मॉडल काफी दमदार है, जो कि कुशक नाम के साथ परफेक्ट बैठता है।
इसमें 5 वैरिएंट का दिया जा रहा ऑप्शन
अगर आप कार लवर्स हैं और नई गाड़ियां खरीदने के शौकिन हैं तो आपको बता दें कि Skoda Kushaq में 5 वैरिएंट का ऑप्शन दिया जाता है। इनमें हनी ऑरेंज, टोमेडो रेड, ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील जैसे कलर शामिल हैं।
ये हैं Skoda Kushaq के फीचर्स
वहीं, अगर Skoda Kushaq के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें दो इंजन का ऑप्शन दिया है। एक 115hp, 1.0 लीटर तीन टर्बो पेट्रोल सिलेंडर है और दूसरा 150hp, 1.5 लीटर चार टर्बो पेट्रोल सिलेंडर का ऑप्शन दिया गया है। दोनों ही इंजन में छह स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है।
ऑटोमेटिक डुअल क्लच का दिया गया है ऑप्शन
इसके साथ ही Kushaq 1.5 लीटर TSI में सात स्पीड गियर बॉक्स और डुअल क्लच ऑटोमेटिक ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 10 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वाई-फाई, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी सुविधाओं से लेस है।
क्या हैं इसके सेफ्टी फीचर्स?
अगर कार में सेफ्टी को देखा जाए जाए तो स्कोडा में छह एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX child seat mounts, ऑटो हेडलैम्प्स, वाइपर्स और मल्टी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।