Royal Enfield: वापस होंगी ये गाड़ियां, इसी कमी के कारण कंपनी ने लिया वापस बुलाने का फैसला

कंपनी ने दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच रॉयल एनफील्ड बनाई है उन मोटरसाइकिल को रिकॉल किया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2021 1:33 PM IST

ऑटो डेस्क.  रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के कुछ मॉडलों में खराबी आ गई है। इस बात का खुलासा खुद रॉयल एनफील्ड ने किया है। इग्निशन कॉइल में मिसफायरिंग के कारण गाड़ी की परफार्मेंस रिपोर्ट में कमी आई है। रॉयल एनफील्ड ने बताया है कि, दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच एक्सटर्नल सप्लायर से सोर्स किए गए पार्ट्स को कंपनी ने अलग कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- एक बार चार्ज करने पर 470KM चल सकती है JAGUAR की ये नई कार, जानें और भी खासियतें

Latest Videos

रॉयल एनफील्ड ने कहा कि खराबी को ठीक करने के लिए कंपनी काम कर रही है। कुछ सिलेक्टेड मॉडल्स को रिकॉल किया जा रहा है। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि, ये दिक्कत सिर्फ कुछ मोटर साइकिल में आई है। कंपनी क्लासिक, बुलेट, मीटियर और दूसरे मॉडल्स शामिल हैं। 2,36,966 मोटरसाइकिल्स को रिकॉल कर रही है।

खराब पार्ट को रिप्लेस किया जाएगा
कंपनी ने दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच रॉयल एनफील्ड बनाई है उन मोटरसाइकिल को रिकॉल किया है।  जनवरी और अप्रैल 2021 के बीच बनाई गई क्लासिक और बुलेट की मोटरसाइकिल को भी रिकॉल किया है। इन गाड़ियों भारत, थाईलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया में बेचा गया था। कंपनी लोकल डीलरशिप कस्टमर तक उनके व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर को देखकर उनसे कॉन्टैक्ट करेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts