हर रोज सिर्फ 49 रुपये देकर घर ले जाए TVS का ये शानदार स्कूटर, 6 महीने तक नहीं चुकानी होगी 1 भी EMI

TVS कंपनी अपनी मोपेड गाड़ी TVS XL 100 पर एक शानदार ऑफर लेकर आई है। जिससे आप हर रोज सिर्फ 49 रुपये देकर ये शानदार गाड़ी घर ले जा सकते है। ये मोपेड का इस्तेमाल पर्सनल यूज के साथ है बिजनेस या फिर सामान की डिलेवरी करने के लिए भी किया जाता है। 

ऑटो डेस्क : लॉकडाउन की वजह से देश के ऑटो सेक्टर बहुत नुकसान झेल रहे हैं। अब ऑटो कंपनियां इस घाटे से उबरने की कोशिश में अलग- अलग ऑफर दे रही हैं। इसी कड़ी में TVS कंपनी अपनी मोपेड गाड़ी पर एक शानदार ऑफर लेकर आई है। जिससे आप हर रोज सिर्फ 49 रुपये देकर ये शानदार गाड़ी घर ले जा सकते है और इससे घूमने के साथ ही अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं, इस मोपेड और उसपर मिलने वाले ऑफर के बारे में...

TVS XL 100 मोपेड का ऑफर
टीवीएस ने अपने टॉप सेलिंग मोपेड TVS XL 100 पर एक शानदार ऑफर निकाला है। इसमें आप प्रति महीने 1470 रुपये की आसान किस्त पर स्कूटर खरीद सकते हैं। यानी इस गाड़ी की किश्त भरने के लिए आपको हर दिन सिर्फ 49 रुपये देने होंगे। ये मोपेड का इस्तेमाल पर्सनल यूज के साथ है बिजनेस या फिर सामान की डिलेवरी करने के लिए भी किया जाता है। 

Latest Videos

6 महीने तक नहीं देनी होगी EMI
49 रुपये प्रतिदिन के साथ ही कंपनी इसपर एक और ऑफर दे रही है। जिसके जरिए आप शुरुआती 6 महीने के लिए EMI नहीं देना का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इस स्पेशल फाइनेंस स्कीम का लाभ आप L&T, TVS Credit, IDFC First Bank और Shriram Finance कंपनियों से ले सकते हैं। बता दें कि ये मोपेड आपको 7999 रुपये की आसान डाउन पेमेंट पर मिल रही है और कोरोना महामारी के कारण आप किश्त भरने में असमर्थ है, तो आपको 6 महीन का EMI हॉलीडे भी मिल रहा है।

TVS XL100 के फीचर्स 
TVS XL100 6 वेरिएंट्स और 12 रंगों में उपलब्ध है। इसमें 99.7 cc bs6 इंजन दिया गया है, जो 4.4ps की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  TVS XL100 में सिंगल स्पीड गियर बॉक्स है। इसकी खासियत इसकी भार उठाने की क्षमता है। इसकी कीमत 41,015 से रु से 50,384 रुपये है। 

ये भी पढ़ें- इस दिन मार्केट में आएगी Skoda की धांसू Kushaq Compact SUV, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

लॉन्च के साथ ही इस दमदार बाइक पर मिल रहा 28,200 रुपये का डिस्काउंट, पेट्रोल के बढ़ते दाम से भी मिलेगा छुटकारा

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।