- Home
- Auto
- Automobile News
- इस दिन मार्केट में आएगी Skoda की धांसू Kushaq Compact SUV, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
इस दिन मार्केट में आएगी Skoda की धांसू Kushaq Compact SUV, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
- FB
- TW
- Linkdin
देखने लायक है कार का लुक
इस कार का लुक किसी को भी दीवाना कर सकता है। इसमें इनवर्टेड L शेप में एलईडी टेललाइट लगाई गई है और ऊपर एक स्टॉप लाइट भी है। इसके अलावा शार्क फिन एंटीना, रियर वाइपर व बड़ा रियर बंपर दिया गया है। इस एसयूवी में अलॉय व्हील, रूफ रेल और सनरूफ स्टैंडर्ड रूप से तैयार किया गया है।
ये है खासियत
ये कार MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइटिंग, डुअल-टोन केबिन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके टॉप-स्पेक मॉडल में हवादार फ्रंट सीट, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलेंगे।
आरामदायक है ये मॉडल
स्कोडा कुशाक एक प्रीमियम और आरामदायक एसयूवी है। इसकी लंबाई 4,256 मिमी और ऊंचाई 1,589 मिमी है। इसमें 2,671 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। स्कोडा ने आधिकारिक बयान में कहा है कि इस कार में भरपूर स्पेस दिया जाएगा और बूट स्पेस की कमी भी नहीं होगी।
दमदार इंजन से है लैस
Kushaq Compact SUV में 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो का दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिए गए है। खासतौर पर इसमें एक्टिव सिलेंडर तकनीक दिया गया है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट में 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110 बीएचपी पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इन कारों से है मुकाबला
स्कोडा कुशाक एक 5 सीटर एसयूवी कार है। भारतीय बाजार में ये कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर जैसे मॉडलों को टक्कर देने वाली है। इसे खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है।
एक्सपेक्टेड प्राइज
स्कोडा कुशाक एसयूवी के रेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन बाजार के जानकारों का कहना है कि ये कार 10 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये तक जाएगी।