- Home
- Auto
- Automobile News
- लॉन्च के साथ ही इस दमदार बाइक पर मिल रहा 28,200 रुपये का डिस्काउंट, पेट्रोल के बढ़ते दाम से भी मिलेगा छुटकारा
लॉन्च के साथ ही इस दमदार बाइक पर मिल रहा 28,200 रुपये का डिस्काउंट, पेट्रोल के बढ़ते दाम से भी मिलेगा छुटकारा
- FB
- TW
- Linkdin
दोबारा शुरू हुई बुकिंग
18 जून 2021 से Revolt RV400 की बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें कि ये गाड़ी फिलहाल मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी भारत के 35 शहरों में जल्द ही इसे लॉन्च करने का प्लान कर रही है।
28,200 का डिस्काउंट
कंपनी ने इस बाइक पर 12 हजार रुपये का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। वहीं, दिल्ली सरकार की सब्सिडी पॉलिसी के तहत इसमें 16,200 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कुल मिलाकर बाइक पर 28, 200 रुपये कम किए गए है। इस बाइक कीमत 1,06,999 रुपये थी, लेकिन कंपनी की घोषणा के बाद इसे 90,799 रुपये में कर दिया गया है। साथ ही इसमें सब्सिडी के पैसे अलग से कम किए जाएंगे।
स्पोर्ट्स बाइक जैसा है लुक
RV400 का लुक युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ये बाइक किसी महंगी स्पोर्ट्स बाइक से कम नहीं है। हैडलाइट से लेकर बैक सीट को स्पेशल लुक दिया गया है।
ये है शानदार फीचर्स
RV400 में 3 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 50 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड- Eco, Normal, और Sports मिलते हैं। स्पोर्ट्स मोड पर इसकी रफ्तार 85kmph है। वहीं, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और ईको मोड में 150 किलोमीटर तक ये गाड़ी चल सकती है।
4.5 घंटे में होगी फुल चार्ज
रिवोल्ट मोटरसाइकिल की लिथियम-आयन बैटरी को भारतीय राइडर्स के राइडिंग बिहेवियर और इस्तेमाल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बैटरी को एआरएआई मानकों के अनुसार वाटरप्रूफ, डैमेज प्रूफ, शॉक प्रूफ और ऑल वेदर फ्रेंडली प्रमाणित किया गया है। इसे 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है और 1 चार्ज में ये 150 किलोमीटर तक चल सकती है।