मात्र 9 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा हो जाएगी स्पीड, स्कोडा ने लॉन्च की शानदार कार, जानें कीमत

 मंगलवार को स्कोडा ने अपनी कारोक 2020 लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 24.99 लाख तय की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2020 10:13 AM IST / Updated: May 26 2020, 03:57 PM IST

ऑटो डेस्क। मंगलवार को स्कोडा ने अपनी कारोक 2020 लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 24.99 लाख तय की गई है। 
यें हैं कार के पूरे फीचर्स...
1-इस कार को भारत में कंपलीट बिल्ट यूनिट के तौर पर लॉन्च किया गया है और यह केवल एक टॉप ऑफ द लाइन वेरियंट में उपलब्ध रहेगी। 
2-इसके पहले इस कार को 2020 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। 
3-यह कार मुख्य रूप से वॉक्सवेगन की जीप कम्पास और टी-रॉक को टक्कर देगी।
4-कारोक पैट्रोल इंजन की कार है। इसे टर्बोचार्जड 1.5 लीटर टीएसआई के साथ संचालित किया जाता है।
5-इसकी कुल स्पीड 202 किमी प्रति घंटे है और मात्र 9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकडऩे में सक्षम है। 
6-भारत में इसे फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया गया है जबकि ग्लोबली इसे फोर इनटू फोर मॉडल में लॉन्च किया गया है। 
7-स्कोडा ने करोक को एमबीक्यू प्लेटफॉर्म पर बनाया है जो वॉक्सवेगन की टी-रोक से मिलता जुलता है। वहीं कुछ समानता स्कोडा की ही एक और कार काडिक से भी मिलती है।
8-इस कार में फ्रंट में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल लगे हैं। इसमें बड़े एलईडी हैडलैंप के साथ डे-टाइम एलईडी रनिंग लैंप भी लगे हैं।
9- कार में कॉर्नर में एलईडी फोगलैम्प लगाए गए हैं और बड़े सेंट्रल एयरड्रम के साथ फ्रंट बम्पर लगाए गए हैं।
10- कार में 16 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ इलेक्ट्रिकली ऑपरेबल ओआरवीएमएस लगाये गए हैं।
11-कार में पीछे का हिस्सा सी शेप में काफी स्पेस के साथ बनाया गया है जिसमें बीफी बम्पर लगाये गये हैं और लोगो की जगह स्कोडा लिखा हुआ है।
12-कार का केबिन ठीक वैसा ही बनाया गया है जैसे कि स्कोडा की कारों से उम्मीदें रहती हैं। 
13-कार में पांच लोगों का सीट मॉडल बनाया गया है और अन्दर की डिजाइन ब्लैक लैदर में है। 
14-कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फॉर्मेशन सिस्टम लगाया गया है जिसमें स्मार्टलिंक कनेक्टिविटी है। 
15-कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और मल्टीफंक्शनल स्टीरिंग व्हील्स के साथ पूरी तरह डिजिटल इन्सटूमेंट क्लस्टर वर्चुअल कॉकपिट के साथ लगाया गया है। 
16-कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रोएड ऑटो सिस्टम भी लगाया गया है। 
17-कार में ड्ुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ पेनोर्मिक सनरूफ के साथ रियर एसी भी लगाया गया है। 
18-सुरक्षा की नजर से कार में 9 एयरबैग्स के साथ इलैक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्क ट्रोनिक सिस्टम, टायर प्रेशर मोटरिंग सिस्टम भी लगाये गये हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh