टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग नेक्सॉन और टियागो सहित सभी कारों की नेक्स्ट जेनरेशन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। नेक्सॉन और टियागो के दोनों मॉडल नए एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर (ALFA) पर बेस्ड होंगे। कंपनी साल 2026 तक अपने बेड़े में 10 ईवी वाहनों को शामिल करेगी।
ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स के वाहन देश में बेहद पसंद किए जाते हैं। टाटा की गाड़ियां मजबूत होने के साथ ही सुरक्षा के सभी फीचर्स को फुलफिल करती हैं। साल 2021 में तो टाटा की गाड़ियों ने धाक जमाकर रखी है, कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इससे उत्साहित होकर कंपनी अब देश में नई कारों और इलेक्ट्रिक वाहनों की एक सीरीज लॉन्च करने का प्लान कर रही है। टाटा पंच ने जिस तरह के रिजल्ट दिए हैं, इससे कंपनी इसका अपडेट वर्जन जल्द से जल्द लाने में जुट गई है। इसके साथ ही कंपनी अगले साल आधा दर्जन से अधिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है।
सभी बेस्ट सेलिंग कारों की नेक्स्ट जेनरेशन को करेगी लॉन्च
टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग नेक्सॉन और टियागो सहित अपनी सभी कारों की नेक्स्ट जेनरेशन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। नेक्सॉन और टियागो के दोनों मॉडल नए एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर (ALFA) पर बेस्ड होंगे। इन मॉडलों को आगामी दो सालों में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Tata Upcoming Cars
Tata Altroz EV
Tata Punch Diesel, Turbo Petrol
Tata Punch EV
Tata Safari, Harrier Petrol
Next-Gen Tata Nexon
Next-Gen Tata Tiago
इलेक्ट्रिक सेगमेंट के लिए सपोर्टिंग कंपनी बनाने का ऐलान
टाटा मोटर्स भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बड़ा धमाका करने जा रहा है। टाटा ने इसके लिए एक नई ईवी सपोर्टिंग कंपनी बनाने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए Investment Firm TPG Rise Climate के साथ एक एग्रीमेंट किया है। टाटा नई ईवी फर्म में 11 प्रतिशत से 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 7,500 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगी । इसका इक्विटी मूल्यांकन लगभग 9.1 अरब डॉलर है। नई कंपनी को अभी EVCo कहा जा रहा है, हालांकि इसके नए नाम का ऐलान जल्द किया जा सकता है।
10 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लाएगी टाटा
टाटा की योजना के मुताबिक वह साल 2026 तक अपने बेड़े में 10 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल करेगी। टाटा के दो ईवी अल्ट्रोज़ ईवी और पंच बेस्ड ईवी होंगे। बता दें कि अल्ट्रोज़ ईवी की पहली झलक 2020 ऑटो एक्सपो में दिखाई जा चुकी है। टाटा अल्ट्रोज़ ईवी में वही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जाएग जो नेक्सॉन ईवी के लिए आता है। इसमें permanent magnets एसी मोटर के साथ IP67 प्रमाणित 30.2kWh बैटरी पैक दिया जाएगा। सिंगल चार्ज में 250 किमी और 300 किमी रेंज की उम्मीद इससे की जा रही है। वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग केजरिए 60 मिनट में इसे 80 फीसदी चार्ज किया जा सकेगा।
टाटा पंच ईवी की बढ़ रही डिमांड
इस साल टाटा पंच ने बिक्री का नया कीर्तिमान बनाया है। वहीं टाटा पंच बेस्ड माइक्रो ईवी बाजार में आने वाली है। इसके इस सेगमेंट की कारों के मुकाबले काफी किफायती होने की बाते कहीं जा रही हैं। यह नेक्सॉन ईवी के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का स्रोत होने की भी संभावना है। टाटा पंच ईवी सिंगल चार्जिंग पर 300 किमी तक की रेंज दे सकता है।
ये भी पढ़ें-
RENAULT इस SUV पर दे रहा 2.5 लाख रुपये तक के BENEFITS, 7 सीटर कार पर 60 हजार का DISCOUNT, देखें डिटेल
Royal Enfield की Scram 411 होगी सबसे किफायती मोटरसाइकिल, bike lovers को इस तारीख का है बेसब्री से
New Generation Brezza का लुक आया सामने, Instagram पर शेयर की गई तस्वीरें, देखें इसके फीचर्स
XUV400 लाने की तैयारी कर रही Mahindra, 8 EV समेत 13 नए Vehicle करेगी लॉन्च
Government policy के तहत नए वाहन की खरीद पर मिलेगा डेढ़ लाख रुपए तक का Discount, देखें पूरी