कंपनियां लोगों को सुरक्षित रखने तथा अपने आस-पास कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठा रही हैं।
नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर भारत के 10 हजार कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के हालिया दिनों के आकलन से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले के अलग दिशा में बढ़ जाने का पता चलता है। कंपनी लोगों को सुरक्षित रखने तथा अपने आस-पास कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये तत्काल कदम उठा रही है।
10 हजार से ज्यादा कर्मचारी करेंगे घर से काम
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अत: फोर्ड इंडिया एंड ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज समेत 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को सोमवार से (16 मार्च से) घर से काम करने को कहा गया है। यह सुविधा सिर्फ उन कर्मचारियों को नहीं मिलेगी, जिनका काम कंपनी के संयंत्रों में आये बिना हो ही नहीं सकता है।’’
वॉल्वो कार्स ने भी दी है सुविधा
इससे पहले वॉल्वो कार इंडिया ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से ‘घर से काम’ करने की सहूलियत देने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘परिचालन जारी रखने के लिये आवश्यक सूचना प्रौद्योगिकी संरचना की व्यवस्था कर दी गयी है। तय बैठकें माइक्रोसॉफ्ट टीम या स्काइप के जरिये होंगी।’’
पिछले कुछ दिन में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के पार हो गयी हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो)
(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)