Yamaha to launch biofuel motorcycles : जापान की यामाहा मोटर का 'टारगेट बहुत जल्द एशियाई बाजार में सिंथेटिक ईंधन वाली मोटरसाइकिलों को लाना है। इसके लिए कंपनी ने रणनीति तैयार कर ली है। यामाहा का ये प्लान भारत में गेमचेंजर साबित हो सकता है।
ऑटो डेस्क, Yamaha to launch biofuel motorcycles : यामाहा (Yamaha) जल्द एशियाई बाजार में बायोफ्यूल मोटरसाइकिल लाने की योजना बना रही है। वनिक्केई एशिया (Nikkei Asia ) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जापान की यामाहा मोटर का लक्ष्य बहुत जल्द एशियाई बाजार में सिंथेटिक ईंधन वाली मोटरसाइकिलों को लाना है। हालांकि, जैव ईंधन से ऑपरेट होने वाली वाली मोटरसाइकिलों के साथ जापानी दोपहिया निर्माता यामाहा इस क्षेत्र में अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को आगे बढ़ाने के बारे में काम करती रहेगी।
यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न
गेमचेंजर साबित होगा सिंथेटिक ईंधन
जापान की यामाहा मोटर का 'टारगेट बहुत जल्द भारत सहित दुनिया के बाजारों में सिंथेटिक ईंधन वाली मोटरसाइकिलों को पेश करना है। इसके लिए कंपनी ने रणनीति तैयार कर ली है। यामाहा का ये प्लान भारत में गेमचेंजर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः- एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा
इंजन में होगा बदलाव
यामाहा मोटर के प्रेसीडेंट योशीहिरो हिदाका (Yoshihiro Hidaka, president of Yamaha Motor) ने निक्केई एशिया से एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "सिंथेटिक ईंधन वाली मोटरसाइकिलों के लिए में कुछ स्पेसिफिकेशंस में चेजेंस करना पड़ेंगे, इसके लिए बाइक या स्कूटर के टैंक में बायोफ्यूल का यूज करने पर, स्पेशल इंटरनल कंब्शन इंजन काम करता रहेग।"
ब्राजील में प्रायोगिक तौर पर पेश की गईं मोटरसाइकिल
यामाहा ब्राजील में प्रायोगिक तौर ऐसी कुछ स्पोर्ट्स बाइक्स सेल कर चुकी है, इन मोटरसाइकिलों में गैसोलीन और इथेनॉल के मिश्रण (mixture of gasoline and ethanol) से चलती हैं। कंपनीके मुताबिक वह India and Indonesia जैसे देशों में जल्द ही इसी तरह की बाइक पेश करेगी।। यामाहा local industry associations के जरिए विभिन्न सरकारी अधिकारियों के साथ इस तरह की बाइक्स के प्रोडक्शन संवंधी औपचारिकताओं पर चर्चा कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-
अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम
Mercedes ने लग्जरी कारों पर दिया 1.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, तस्वीरों में देखें कौन सी कार है
Skoda Kushaq SUV और Slavia सेडान ने लूट लिया बाजार, अब इन शहरों में भी मिलेगी पसंदीदा कार औ