Year Ender 2022 : जानें इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कैसा रहा साल, 2023 में कितना बदलेगा ट्रेंड

भारत के कई बड़े शहरों में सरकार की तरफ से ई-मोबिलिटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू की गई है। इन शहरों में इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बसें सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देती हैं। अगले साल यानी कि 2023 में ऑटो इंडस्ट्री के और बढ़ने की उम्मीद है।

ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। दो साल पहले साल 2020 में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट जहां 5 बिलियन डॉलर के करीब था, वहीं 2026 तक इसके 47 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। अनुमान है कि 2021 से 2026 तक मार्केट में 44 प्रतिशत से ज्यादा सीएजीआर बढ़ सकता है। ईवी जिस तेजी से मार्केट में बढ़ रहा है, उस अनुमान से अगले साल 2023 में इसकी इंडस्ट्री और भी अच्छी होने की संभावना है।

ईवी व्हीकल के मार्केट में तेजी क्यों
इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से क्यों बढ़ रही है, इस सवाल का जवाब देते हुए लोहिया ऑटो के सीईओ आयुष लोहिया ने मीडिया को बताया कि कोरोना के बाद जिस तरह ईवी की मांग बढ़ी उससे दुनिया ही नहीं भारतीय मार्केट भी तेजी से बदल गया। इलेक्ट्रिक वाहनों में इनवेस्टमेंट बढ़ा है। इसका कारण यह है कि हर कोई फ्यूचर देख रहा है। इसके साथ ही भारत ईवी पावरहाउस बनकर उभर रहा है। दुनिया के इलेक्ट्रिक कार बाजार पर भारत तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है। 

Latest Videos

ईवी इंडस्ट्री को सरकार का सपोर्ट
ईवी इंडस्ट्री के विकास में सरकार अपनी पॉलिसी और अन्य तरीकों से सहयोग कर रही है। इस इंडस्ट्री को बढ़ाने सरकार कंज्यूमर और मालिकों दोनों को कई तरह की इंसेटिव भी दे रही है। बड़ी संख्या में लोग और बिजनेस ग्रुप्स के साथ गवर्नमेंट भी ईवी में दिलचस्पी ले रही हैं। भारत सरकार की बात करें तो केंद्र सरकार से लेकर कई राज्य सरकारों ने ई-मोबिलिटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए कई शहरों में इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बसें शुरू की हैं। चूंकि भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है, इसलिए इसका भरपूर उपयोग किया जाता है। 

नए साल में बदल जाएगा ट्रेंड
इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री 100 प्रतिशत FDI के लिए ओपन है। यही कारण है कि इसका बाजार बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। नया साल आने वाला है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2023 में कई बड़े प्लेयर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी गाड़ियां लॉन्च करेंगे। कई ईवी स्टॉर्टअप्स कंपनियां अगले साल अपने प्रोडक्ट्स मार्केट में लाएंगी। यही कारण है कि ऑटो इंडस्ट्री को साल 2023 से काफी उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें
Electric Bullet : एक बार फुल चार्ज करने पर 150KM चलेगी, प्राइज सिर्फ 1.5 लाख

नए सेफ्टी फीचर के साथ Bajaj Platina 110 लॉन्च, पहली बार इतनी सस्ती बाइक में ABS सिस्टम


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी