MMS कांड के बाद शिल्पी राज ने नीलकमल सिंह के साथ लगाई आग, दुबई में छा गया 'धड़कन चले जरनेटर नियन'

भोजपुरी गाना Dhadkan Chale Garnetar Niyan की ही बात करें तो ये गाना दुबई की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है। इसमें पर्दे पर एक्ट कर रहे दोनों मेल- फीमेल  गाने में इतने रमा है कि लग ही नहीं रहा कि वो लिपसिंग कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी सिनेमा की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज इस समय न्यूड वीडियो लीक हो जाने की वजह से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ा वीडियो तलाश किया जा रहा है। इस समय शिल्पी राज ट्रेंड कर रही हैं। वहीं इस बीच उनका एक लेटेस्ट गाना भी यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस गाने में उनके साथ फेमस सिंगर नीलकमल सिंह ने स्वर दिया है। 

शिल्पी राज और नीलकमल सिंह की गायिकी में जादू

Latest Videos

 ट्रेंडिंग गायिका शिल्पी राज और नीलकमल सिंह लगातर अपनी गायिकी से फैंस के दिल में जगह बनाते जा रहे हैं। इस जोड़ी ने सुपरहिट गाने दिए हैं। दोनों की ट्यूनिंग इतनी जोरदार है कि पूरे गाने में एक बार भी रिद्म टूटती हुए नहीं दिखती है। वहीं श्रोता भी इनके गाने में इतना मगन रहता है कि पूरा गाना सुने बिना वो जगह से हिलता भी नहीं, दरअसल दोनों की गायिकी में खनक होने के साथ ही अजीब सी कशिश महसूस होती है। इन दोनों की आवाज मौजूदा सभी टॉप भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस पर सूट करती है। 

दुबई की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्मांकन

भोजपुरी गाना Dhadkan Chale Garnetar Niyan की ही बात करें तो ये गाना दुबई की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है। इसमें पर्दे पर एक्ट कर रहे दोनों मेल- फीमेल  गाने में इतने रमा है कि लग ही नहीं रहा कि वो लिपसिंग कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानों गाने के ओरिजनल सिंगर वहीं दोनों हैं। इसमें नीलकमल तो सिंगर और एक्टर हैं,वहीं शिल्पी राज की आवाज है जिसपर एक्ट स्वेता महारा ने किया है। 

एक्ट्रेस श्वेता महारा ने दिखाया हुस्न का जलवा

  शिल्पी राज और नीलकमल का लगन सांग 'धड़कन चले जरनेटर नियन' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में नीलकमल और एक्ट्रेस श्वेता महारा दुबई की लाजवाब लोकेशन पर अपना जलवा बिखेरते दिखाई दे रहे हैं। श्वेता महारा ने जबरदस्त तरीके से डांस मूव्स दिखाए हैं। इस गाने में उनका वेस्टर्न लुक दिखाई दे रहा है।  

सिंगर नीलकमल सिंह- शिल्पी राज के  इस सांग 'धड़कन चले जरनेटर नियन' को आशुतोष तिवारी ने लिखा है। वहीं इसमें म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। गाने को प्रोड्यूस रत्नाकर कुमार ने किया है।   

ये भी पढ़ें : 
जब करीना ने सरेआम बिपाशा को मारा था तमाचा, 'काली बिल्ली' कहकर उड़ाया था एक्ट्रेस का मजाक
शाहरुख की फिल्म के सेट पर हाथापाई, असिस्टेंट ने जड़ दिया डायरेक्टर को तमाचा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi