'हमार दबंग बहुरिया’ में आकांक्षा अवस्थी का दमदार रोल, भोजपुरी फिल्म का पोस्टर जारी

आकांक्षा अवस्थी की भोजपुरी फिल्म 'हमार दबंग बहुरिया’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में रिलीज़ कर दिया गया है। इसके पोस्टर में वे दबंग लेडी के रूप में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में आकांक्षा अवस्थी को तीन डिफरिेंट गेटअप में दिखाया गया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akanksha Awasthi strong character in Hamaar Dabang Bahuriya : भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी नित नए मुकाम हासिल कर रही हैं। वहीं आजकल वे अपनी दबंगई को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं। दरअसल आकांक्षा अवस्थी की भोजपुरी फिल्म 'हमार दबंग बहुरिया’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में रिलीज़ कर दिया गया है। इसके पोस्टर में वे दबंग लेडी के रूप में नजर आ रही हैं।

आकांक्षा अवस्थी के तीन डिफरिेंट गेटअप

Latest Videos

इस पोस्टर में आकांक्षा अवस्थी को तीन डिफरिेंट गेटअप में दिखाया गया है।  इसमें वे शालीन लीडर के रूप में हाथ जोड़े हुए दिख रही हैं, वहीं दूसरे गेटअप में तेजतर्रार लेडी का रूप नज़र आ रहा है। वहीं तीसरे गेटअप में वे सोलह श्रृंगार किए हुए दिख  रही हैं। इसमें वे लाल लहंगा चुनरी में नजर आ रही हैं। वहीं उनके इस पोस्टर में हीरो निसार खान, संजय पांडेय, एक्ट्रेस मोना राय भी नज़र आ रहे हैं।  ब्लैक एंड व्हाइट बैकग्राउंड में पब्लिक भी दिख रही है। पोस्टर की हर कोई तारीफ कर रहा है।

फ़िल्म निर्माता विवेक कुमार ने 'हमार दबंग बहुरिया’ में एक नायिका को प्रमुख किरदार के रूप में दिखाया है। इस फ़िल्म का लेखन व डायरेक्शन राकेश त्रिपाठी ने किया है। इससे पहले उन्होंने संघर्ष, लिट्टी चोखा, आशिकी, जुग जुग जिया हो ललनवा, अफसर बिटिया सहित कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी कलम चलाई है। 

 इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में सुपर एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी हैं, आकांक्षा इससे पहले सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी हैं। इस फ़िल्म में उनके हीरो निसार खान हैं। दोनों की कमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है। 

स्टार कास्ट

फिल्म के मुख्य कलाकार आकांक्षा अवस्थी, निसार खान, संजय पांडेय, अनूप अरोड़ा, संदीप यादव,  समर, आजाद, विश्वराज निषाद, आकाश त्रिपाठी आदि । इसका संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है।, गीतकार मनोज मतलबी, सत्या सावरकर हैं।  गायक विजय चौहान, शिल्पी राज, स्निग्धा सरकार, प्रियंका सिंह, मोहन राठौर, मधुकर आनंद हैं। फिल्म में छायांकन विजय मंडल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ जिया लाल यादव, कला रामबाबू ठाकुर, संकलन गुर्जन्ट सिंह, कस्टयूम बादशाह खान का है।  एसोसिएट डायरेक्टर कन्हैया एस. विश्वकर्मा, कार्यकारी निर्माता नितीन, रिंकू रंगीला, स्टिल तपन, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं. सहायक निर्देशक कुलदीप मिश्रा, सोनू सनम माही, आकाश त्रिपाठी हैं। फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टुडियो में किया गया है।  

और पढ़ें...

सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन, जिम में वर्कआउट करते-करते गिरे और फिर उठ नहीं पाए

मेहंदी सेरेमनी में रोमांटिक हुए ऋचा चड्ढा-अली फजल, शादी के जश्न की पहली तस्वीरें आईं सामने

Ponniyin Selvan 1 Movie Review: ऐश्वर्या खूबसूरत, दमदार चियान विक्रम, लेकिन एक्टिंग में यह एक्टर सब पर भारी

होटल में कमरा लिया और कुछ घंटे बाद वहीं कर ली ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट में माफ़ी मांगते हुए लिखी यह बात

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM