दुल्हन बनने से पहले भोजपुरी की लूलिया ने की बैचलर पार्टी, इस हीरोइन के EX पति को बना रही अपना हमसफर

Published : Apr 27, 2022, 01:39 PM IST
दुल्हन बनने से पहले भोजपुरी की लूलिया ने की बैचलर पार्टी, इस हीरोइन के EX पति को बना रही अपना हमसफर

सार

भोजपुरी फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस निधि झा शादी के बंधन में बंधने जा रही है। निधि मंगेतर यश कुमार से 2 मई को शादी करेगी।

मुंबई. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से फेमस निधि झा (Nidhi Jha) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। उन्होंने दुल्हन बनने से अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी एन्जॉय की। इस पार्टी से जुड़ी कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। शेयर की फोटोज में वे लाल चमकीली शॉर्ट ड्रेस पहने मस्ती के मूड में नजर आ रही है। उनके साथ उनके ढेर सारे दोस्त भी चिल करते नजर आ रहे है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- डोप डे, चिल नाइट्स, गुड कंपनी। बेहतरीन यादों के लिए फ्रेंड्स का थैंक्स। मैं गर्व से कहती हूं कि मेरे पास दुनिया के बेस्ट भाई हैं और मुझे इमोशनल करने के लिए धन्यवाद। सभी को बहुत सारा प्यारा। हां, मैं फाइनली शादी करने जा रही हूं। आपको बता दें निधि झा 2 मई को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वे भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) एक्स पति यश कुमार के साथ सात फेरे लेंगी।


निधि झा की फोटोज पर कमेंट्स
आपको बता दें कि निधि झा ने अपनी बैचलर पार्टी की फोटोज शेयर की है और बताया कि वे शादी करने जा रही है, तो कईयों ने उन्हें बधाई दी तो कुछ वजह से उनपर निशाना साधा कि वे अंजना सिंह के एक्स पति को अपना हम सफर बना रही है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- पागल हो गई हो क्या, दूसरे के पति से शादी कर रही हो, तुम्हें कोई दूसरे नहीं मिला क्या। एक ने लिखा- पावरी हो रही हो। एक ने पार्टीज की फोटोज देखकर लिखा- अकेले-अकेले मौज कीजिए। 


खुद बताई थी शादी की डेट
हाल ही में निधि झा ने अपनी और यश कुमार की शादी की तारीख इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर बताई थी। उन्होंने लिखा था- तारीख याद कर लिजिए 2 मई 2022। उनकी पोस्ट पर फैन्स ने खूब कमेंट्स किए थे और बधाई दी थी। कुछ दिनों पहले ही दोनों ने सगाई थी। सगाई की फोटोज भी निधि ने अपना इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। सामने आई फोटोज में निधि गुलाबी रंग की गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी। बता दें कि कपल पिछले 5 साल से एक-दूसरे के साथ और करीब 3 साल से रिलेशनशिप में है। लंबा वक्त साथ गुजारने के बाद दोनों ने शादीकरने का फैसला किया। बता दें कि निधि ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कुछ टीवी सीरियलों में काम किया है।

 


ये भी पढ़ें
भोजपुरी फिल्मों की लूलिया इस हीरोइन के Ex पति संग कर रही शादी, बताया वेडिंग प्लान, इस दिन लेंगी फेरे

औकात की बात करते हुए खेसारी लाल यादव की हीरोइन ने दिखाया एटीट्यूट, बांहे चढ़ाते हुए धौंस जमाते दिखी

इतने मर्दों के बीच अकेली ये काम करती दिखी भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला, ब्रा-निकर में दिखाया सेक्सी लुक

PREV

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट